Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

10.10.17

No to info on CAG, EC, Economic Advisor appointments

The Central Government has refused to provide information on appointment to various important posts like the Comptroller and Auditor General (CAG), Chief Economic Advisor, Election Commissioner and others. Activist Dr Nutan Thakur had sought the details of the appointments of ex Home Secretary Rajiv Mehrishi as CAG, Sunil Arora as Election Commissioner, Arvind Subramanian as Chief Economic Advisor and Rajiv Gauba as Union Home Secretary. The Cabinet Secretariat has refused to provide the information citing section 8(1)(i) of the RTI Act as the reason, which excludes Cabinet papers from the RTI Act. As per Nutan, the Central Government refusal is absolutely incorrect because matters in which decision have been taken cannot be excluded under section 8(1)(i) of RTI Act.

केंद्र द्वारा सीएजी, चुनाव आयुक्त नियुक्ति की सूचना से इंकार

केंद्र सरकार ने भारत के महालेखाकार (सीएजी), निर्वाचन आयुक्त, मुख्य आर्थिक सलाहकार जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति विषयक सूचनाएँ देने से इंकार कर दिया है. एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने पूर्व गृह सचिव राजीव महर्षि के सीएजी, सुनील अरोरा के निर्वाचन आयुक्त, अरविन्द सुब्रमण्यम के मुख्य आर्थिक सलाहकार तथा राजीव गौबा के केन्द्रीय गृह सचिव पद पर नियुक्ति विषयक अभिलेख मांगे थे. कैबिनेट सचिवालय ने आरटीआई एक्ट की धारा 8(1)(आई) का उल्लेख करते हुए सूचना देने से मना कर दिया, जिसके तहत कैबिनेट के अभिलेख आरटीआई में दिए जाने से छूट है. नूतन के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा सूचना से मना किया जाना सर्वथा अनुचित है क्योंकि आरटीआई एक्ट की धारा 8(1)(आई) में वे सूचनाएँ नहीं रोकी जा सकती हैं जिन पर निर्णय लिया जा चुका है.

No comments: