13.9.08

अंगूठे कैसे दिखाओगी

------ चुटकी ------

कर्मचारियों को पटाने हेतु

यूँ खजाना लुटाओगी,

तो अगली बार

विरोधियों को

अंगूठे कैसे दिखाओगी।

----गोविन्द गोयल,श्रीगंगानगर

1 comment:

  1. मुनिवर,
    जिसे तर्जनी की आदत हो, जो तर्जनी में विश्वास रखती हो वोह उन्हें ही अंगूठा दिखा सकती है जिसने ना उसे तर्जनी दिया ना लिया. और महारानी को तर्जनी कि उपयोगिता का पता है सो लोगों को बता रही है अंगूठा छोरो तर्जनी लेकर मेरे पास आ जाओ.
    जय जय भड़ास

    ReplyDelete