15.9.08

हुआ क्या है देश को......

दिल्ली में बम विष्फोट क्या हुए लोगो को मुद्दा मिल गया अपने अपने विचारों को परकत करने का.....सरकार निक्कमी है....पुलिस बेकार है.....हमारी वयवस्था ही ख़राब है...आदि आदि....लेकिन इससे क्या होगा....इन्हे कोसने से अपने दिल को भले ही शान्ति मिले पर होना जन कुछ नही है......अगर वास्तव में इन घटनाओं को रोकना है तो अब हमे जागना होगा...यदि नागरिक जाग जाएगा ,आंतकवाद अपने आप भाग जाएगा....ये मेरा वादा है...रजनीश परिहार...बीकानेर राजस्थान.....

3 comments:

  1. are parihar ji janta jaag jaye to fir neta bhag jayenge. magar neta janta ko jagne kab dete hain.
    --govind goyal,srigaganagar

    ReplyDelete
  2. होती तभी सफल सरकार, जब जनमानस हो तैयार।

    ReplyDelete
  3. चलिए इस जागरूकता अभियान को आम जन तक पहूंचाइये, वैसे फास्ट फ़ूड के ज़माने में लोग आपको और हमको निकम्मे और निठल्ले से ज्यादा तवज्जो नहीं देंगे, आखिर बचने वाले की मान्यता "हम बच गए भर की जो है"
    जय जय भड़ास

    ReplyDelete