कल शाम भाई कुञ्ज बिहारी चला गया .हार्ट अटैक हुआ और वह किसी से कुछ कहे बिना चलता बना .उसकी
आदत भी कुछ ऐसी ही थी .मारक मुफलिसी के दिनों मे भी उसने कभी किसी से कुछ नहीं माँगा ,किसी से
कभी शिकायत नहीं की .खामोश रहकर अपना काम करने वाला प्रतिभावान फोटोग्राफर बिहारी बहुत
शिद्दत से यार दोस्तों को याद आयगा .अफ़सोस पत्रकार दोस्तों को उसकी मौत कवरेज लायक नहीं लगी ।
दैनिक जागरण को छोर कर किसी ने उसकी मौत की ख़बर का संज्ञान न लिया .
भाई कुञ्ज बिहारी के असामयिक निधन पर भड़ास परिवार शोक व्यक्त करता है और दिवंगत भाई के परिवार के प्रति गहरी संवेदना, इश्वर उनके परिवार को मजबूती दे,
ReplyDelete