7.5.09
पप्पू पप्पू है. वोट किस लिए डालेगा???
किसको वोट दें?सबके सब एक ही हैं, शैतान की औलादें ! अपवादों को छोड़कर.!!!जो लायक हैं उनको हम चुन नहीं सकते फिर वोट किस लिए डालने जाएँ? आज दुनियाँ कहाँ से कहाँ पहुँच गयी और एक हम हैं जो आज भी वहीं भी वहीं के वहीं हैं.इस के जो वोटर(अधिकतम अगूँठा छाप हैं),जो वोट देते हैं है और जब वो भाग्य विधाता हो तो उनके नेता कैसे होंगे?इससे बेहतर पप्पू कहलाना बेहतर है.आप जाइए ,कोई जाए ना जाए उसे शिक्षा देने की क्या जरूरत है क्योंकि वो जानता है कि वो क्या कर रहा है?जो वोट देने नहीं जाता वो भली भाँति जानता है कि मेरे वोट डालने ना डालने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा सब कुछ वैसा का वैसा ही रहना है.वोट ना देने वाला यह सालों से देखता आ रहा है.अभी वो इतना अंधा ,मानसिक तौर पर दिवालिया नहीं हुआ कि है अंधो की बस्ती के काने राजे को चुनने जाए ?जय हिंद?!!!,जय भारत माता?!!!जय इस देश के महान नेताओं?!!!! जय लोकतंत्र के सम्मानीय नागरिकों बधुओं!!!
SAHI BOLA BHEEDU,APUN BHI SALA EISAICH SOCHTA HAI bole toh badhai
ReplyDeletejai ho
ये पप्पू तो वोट डालता है बेचारा क्या करे ?उसका पापी पेट यह करवा ही लेता है.इस देश में जीना हो तो भ्रष्टाचार की जय!बोलना ही पड़ेगा वरना कहीं सरकारी गुंडे नक्सली बताकर गोली से उड़ा ना देंगे?जय हो मेरा भारत महान!जय भ्रष्टाचार !
ReplyDeleteइन लोगों को वोट डालना मजबूरी है क्योंकि भ्रष्टाचार के बिना इस देश का विकास असंभव ही नहीं नामुमकिन है!जहाँ जितना विकास कार्य की कहानियाँ होंगी उतना ही ज्यादा भ्रष्टाचार होगा!मैं इद्सका समर्थन करता हूँ क्योंकि अति से ही अंत होगा.सधन्यवाद!
मुझे इन भ्रष्ट नेताओं से कुत्तों की तरह प्यार है क्योकि मै भी स्विस बैंक में खाता खोलना चाहता हूँ और पी एम इन वेटिंग होना चाहता हूँ भगवान से दुआ करता हूँ कि कि शायद 90 साल तक जिंदा रहा तो शायद बन ही जाउँ.आप लोग भी दुआएं कीजिए यदि एसा हुआ तो मैं आप लोगो को याद रखूँगा और कोशिश करूँगा कि आप लोगों का भी अकाउंट खुलवा सकूँ.
ReplyDeleteBHAI MAIN AAP SE SAHMAT HOON ISILIYE PAPPU BANKAR VOTE NAHI DALTA
ReplyDelete