3.11.09

डॉ. राकेश पाठक राज भारद्वाज पुरुस्कार से अलंकृत


नई दुनिया ग्वालियर के स्थानीय संपादक डॉ राकेश पाठक को भोपाल के रविन्द्र भवन मैं आयोजित प्रशांत कुमार स्मृति सम्मान समारोह मैं राज भारद्वाज सम्मान से अलंकृत किया गया। इनके अलावा कई अन्य पत्रकारों का भी सम्मान भी किया गया। जिनमें पीपुल्स समाचार के आरिफ मिर्जा, अलीम बज्मी, मनीष दीक्षित, मनोज शर्मा, संजीव श्रीवास्तव, जूही वर्मा, राजीव gupta आदि shaamil हैं। ndtv की roobina khan shapoo की anupastithi मैं उनके सहयोगी संजाल अंकिल ने यह सम्मान प्राप्त किया।

डॉ। राकेश पाठक को सम्मान प्राप्त होने पैर ग्वालियर के पत्रकारों ने उन्हें बधाई दी है।इससे पहले डॉ पाठक ko सत्यनारायण श्रीवास्तव, जगदीश प्रसाद चतुर्वेदी, सम्मान से अलंकृत किया जा चुका है।

1 comment: