2.4.10

लो क सं घ र्ष !: सिगरेट की फिल्टर में सूअर के खून का इस्तेमाल

उद्योगिक उत्पादन में सिगरेट सहित एक सौ पचासी उद्योगिक कार्यो में सूअर का इस्तेमाल होता है कुछ वर्षों पूर्व यह भी समाचार आया था कि चाय की पत्ती को और स्वादिष्ट बनाने के लिए रक्त का इस्तेमाल होता हैकृषि उत्पादन में भी इस तरह की मिलावट जारी हैकद्दू, लौकी, खीरा आदि सब्जियों में भैंस को दूध उतारने वाले इन्जेक्सन का प्रयोग किया जाता है जिससे उनकी लम्बाई, चौड़ाई रातों-रात बढ़ जाती हैइस तरह की सब्जियां मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल स्वभाव डालती हैंभारतीय समाज का एक बहुत बड़ा हिस्सा अल्कोहोल (शराब) से परहेज करता है अब सब्जियों की पैदावार बढ़ाने के लिए कच्ची शराब का इस्तेमाल किया जाने लगा हैजिससे अल्कोहोल युक्त सब्जियां हम लोग प्रयोग करने लगे हैंयह पूँजीवाद का संकट हैमुनाफा इनका धर्म हैमानव जाति बचे या बचे इससे इनका कोई लेना देना नहीं हैमुनाफा होना चाहिए
आज भारतीय समाज में प्रयुक्त होने वाली खाद्य सामग्री विभिन्न अखाद्य पदार्थों के सम्मिश्रण से बिक्री की जा रही है, जिससे बहुसंख्यक आबादी मधुमेह, तपेदिक, पथरी, कैंसर जैसी बीमारियों की चपेट में हैसमाज में काफी लोग गलत तरीके से रूपया कमाने की होड़ में लगे हुए हैंउन्ही को सम्मान दिया जा रहा है पहले ऐसा नहीं थाऐसे लोगों की निंदा होती थीहमारे जनपद का सबसे बड़ा मार्फीन तस्कर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री है और जब 26 जनवरी को पुलिस लाइन ग्राउंड में वह सलामी लेता है तो देश भर के सारे मार्फीन तस्कर अपने आप सम्मानित हो जाते हैं

सुमन
loksangharsha.blogspot.com

1 comment:

  1. sahi kaha aapne
    ab to halaat aur kharab ho gaye h
    har sabji har fasal me dawaiya aa gyi hai
    yaha tak ki milk me bhi urea ki pahunch ho gai h

    ReplyDelete