31.3.23

यूं ही नहीं हुई सहारा में क्रांति!

चरण सिंह राजपूत-

सहारा नोएडा परिसर से उठी बगावत की चिंगारी अब पूरे देश में आग का रूप ले चुकी है। यह वही संस्था है जिसमें डंडे के जोर पर कर्मचारियों से जहां चाहे हस्ताक्षर करा लिए जाते रहे हैं। चाटुकारिता की सभी हदें पार की जाती रही हैं। हक की आवाज को दमन के बल पर दबा दिया जाता रहा है। चेयरमैन (सुब्रत राय) को भगवान की तरह पूजा जाता रहा है। राजनेताओं, नौकरशाह, बाहुबलियों, बालीवुड और खेल हस्तियों तक पकड़ दिखाकर कर्मचारियों और निवेशकों को डराया जाता रहा है। मालिकानों और अधिकारियों ने तो जमकर अय्याशी की पर कर्मचारियों का बस शोषण और दमन ही किया गया। इस संस्था में अन्याय के खिलाफ ऐसा बिगुल बजा कि आंदोलन ने क्रांति कर रूप ले लिया। जिस मीडिया के बल पर गलत को सही कराते थे उसी मीडिया हाउस में टैंट गाड़ दिया गया था। तिहाड़ जेल में बंद चेयरमैन को जाकर खरी-खोटी सुनाई गई। ललकार दिया गया। सहारा के दमन, काले कारनामों और अन्याय के खिलाफ छिड़े इस आंदोलन को सही शब्दों में उतार दिया जाए तो बालीवुड के लिए एक बढ़िया क्रांतिकारी फिल्म बन जाए।

मुलायम राज में अपहरण, माया काल में केस, योगी सरकार में सजा

अजय कुमार, लखनऊ

      पूर्वांचल का खूंखार गुण्डा अतीक अहमद जो राजनैतिक संरक्षण में खूब फलाफूला था, आज उसके कर्मो का हिसाब हो गया। प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अतीक अहमद सहित उसके दो साथियों दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ को उम्र कैद की सजा सुनाई। अतीक का भाई अशरफ और अन्य सात आरोपी जरूर बरी हो गये।इसके साथ ही यह भी साफ हो गया कि भले ही सौ मुकदमों में उसके खौफ के चलते कोई गवाह सामने नहीं आया था,लेकिन एक मामला उस पर भारी पड़ा,जिसमें उसे उम्र कैद हो गई, जबकि हकीकत यह थी कि अतीक अहमद के काले कारनामों और जघन्य अपराधों की लम्बी लिस्ट थी और उसकी यह कू्ररता कई लोगों ने अपनी आंखों से देखी थी,लेकिन अतीक का खौफ ही ऐसा था कि कोई गवाह देने की हिम्मत नहीं कर पाता था,जिसने हिम्मत की तो उसे साम-दाम-दंड से ‘तोड़’ दिया गया। न जाने कितने गवाह ऐन मौके पर गवाही से मुकर गए,लेकिन कहते हैं कर्मो का हिसाब तो होता ही है, इसी लिए 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में गवाही देने जब उमेश पाल नाम का एक शख्स सामने आता है तो अतीक और उसके गुर्गे उसको सबक सिखाने के लिए उसका अपहरण कर लेते हैं और उसे गवाही न देने की धमकी देते हुए मरणासन कर छोड़ देते हैं,लेकिन उमेश पाल बच जाता है,ेलेकिन पूरे मामले में मुलायम सरकार सोती रहती है।क्योंकि उसका हाथ अतीक के साथ था। सपा नेतृत्व अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे गंुडों के सहारे मुस्लिम वोट बैंक पर अपनी नजर जमाए रखता था।सपा के लिए यह गुंडे नहीं वोट बैंक के सौदागर थे। आज भी कहीं न कहीं अखिलेश यादव और उनकी पार्टी अतीक के पक्ष में खड़ी नजर आ रही है। वैसे बसपा भी समय-समय पर अतीक और मुख्तार का साथ लेती रही है। कुछ समय पूर्व ही बसपा ने अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।शाइस्ता को बसपा ने  नगर निकाय चुनाव में प्रयागराज से मेयर पद का चुनाव लड़ाने का भी फैसला लिया था।

योगी जी, सरकार में बैठे माफियाओ को भी देखें

मैं पत्रकारिता के बाद किसान के तौर बेहतर खेती कर रहा हू। मेरे खेत के पास एलएमसी की जमीन थी। जिसको गांव सभा ने लेकर उसमें बारातघर का निर्माण करा दिया। उस जमीन के बीच में से 11 हजार की बिजली लाईन जा रही थी। जिसको विजली विभाग के अफसरों ने चुपके से हटाकर मेरे खेत में लगे ईंजन और बोरिंग के उपर से बिजली लाईन बना (खींच) दी। मै दो बार मुख्यमंत्री को मेल के जरिए पत्र भेज चुका हू। पांच बार बिजली विभाग में सचिव लखनऊ , दो बार चैयरमेंन कारपोरेशन लखनऊ, अधिशासी अभियंता दादरी और एसडीओ दादरी से शिकायत कर चुका हूं। अभी तक किसी भी अफसर के कान पर जूं नी रेंगी है।

नेत्रहीन छात्र ने मांगा प्रधानमंत्री से न्याय

भाष्कर गुहा नियोगी-

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विधि संकाय के नेत्रहीन छात्र संतोष त्रिपाठी ने शहर के सांसद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर न्याय मांगा है। पत्र में लिखा है कि संकाय प्रमुख प्रो. अजय कुमार छात्रों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाते हैं। सारे नियमों के परे जाकर कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय की बेटी श्रद्धा राय की उपस्थिति को मैनेज कर उसे परीक्षा में शामिल होने की अनुमति देते हैं इसके विरोध में जब संकाय के छात्र- छात्राएं आंदोलन करते हैं तो उन्हें धमकाते हैं। मुझे और मेरे साथ के छात्र विवेक कुमार तिवारी को निलंबित कर देते है। लेकिन निलंबन का कोई ठोस कारण मुझे बताते हैं।

News18 Rajasthan honours brave warriors of the state at ‘Shoorveer Samman’

  

Jaipur, 30th March 2023: News18, India’s No. 1 network, successfully hosted Shoorveer Samman, an award ceremony honouring the brave hearts who have shown extraordinary courage and resilience in the face of adversity for the safety of our nation. Held on 28th March at Hilton, Jaipur, the event was attended by several renowned dignitaries, army personnel of Rajasthan, and their families.

Urgent Requirement for Voice Over

Amit Kumar-
 

प्रतिदिन 5 से 7 वॉयस ऑवर वर्क फ्रॉम होम हेतु एक लो बजट फीमेल आर्टिस्ट की तलाश है। ऐसी कोई भी फीमेल साथी संपर्क कर सकता है जो टेंशन फ्री घर से हमे 5 से 7 वॉयस ऑवर करके भेज सके। कृपया मेल आर्टिस्ट संपर्क ना करें, एक अनुभवी मेल आर्टिस्ट/साथी की सेवा हम पहले से ही ले रहे हैं।

मेवाड़ विश्वविद्यालय के बप्पा बर्मन ने बैंकॉक में लहराया योग का परचम


-अंतर्राष्ट्रीय योगासन चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण व रजत पदक

 गाजियाबाद। मेवाड़ विश्वविद्यालय में योग संकाय के छात्र बप्पा बर्मन ने थाईलैंड के बैंकॉक शहर में आयोजित चार दिवसीय आठवीं अंतर्राष्ट्रीय योगासन चैंपियनशिप-2023 में बेहतरीन योग प्रदर्शन कर स्वर्ण व रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। अंतर्राष्ट्रीय एमेच्योर गेम्स की ओर से यह चैंपियनशिप आयोजित की गई। चैंपियनशिप में 23 देशों के चुने हुए खिलाड़ियों ने भाग लिया। बप्पा ने यह पदक नेपाल, भारत और थाईलैंड के खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन कर हासिल किया है।

digital awareness on Artificial Intelligence (AI)

 ABP Majha to telecast "Majha Maharashtra Digital Maharashtra - 2023" to promote digital awareness on Artificial Intelligence (AI)


Mumbai, March 31, 2023: ABP Majha, Maharashtra’s leading Marathi news channel, recently hosted 'Majha Maharashtra, Digital Maharashtra – 2023, a conclave to bridge the gap between emerging technology and the public with a focus on Artificial Intelligence (AI). The event will be aired from Friday, March 31 to Monday, April 3, 2023, at 4.30 pm. A special session will also be aired at 9.30 pm on Sunday, April 2.

A News Today में नौकरी के अवसर

 

न्यूज 18 और ईटीवी जैसे मीडिया संस्थानों में पिछले 13 सालों से बतौर एंकर और रिर्पोटर कार्यरत राम कृष्ण शुक्ला लखनऊ से अपना न्यूज चैनल लेकर आ रहे हैं। चैनल का नाम A News Today है जो फ़िलहाल mx player, hotstar aur Jio tv के अलावा यूट्यूब पर मौजूद है। 

Maharashtra On My Lips

 


Maharashtra On My Lips: Directorate of Tourism, Government of Maharashtra, and TV18 Broadcast Limited Successfully Commence a Series on Maharashtra

31st March, Mumbai, Maharashtra – The Directorate of Tourism, Government of Maharashtra, and TV18 Broadcast Limited have announced the successful launch of a new travelog series titled "Maharashtra On My Lips." This six-part series showcases the diverse culture, heritage, food, and hidden aspects of six locations in Maharashtra, namely Kolhapur, Vengurla, Tharkarli, Nashik, Amravati, and Nagpur. The series features popular actors Sonalee Kulkarni and Kunal Vijaykar.

20.3.23

कविता क्या है

डॉ श्याम किशोर प्रसाद-
 
आत्मा की उपज ‘कविता '

वाक्यं रसात्मकं काव्यम् अर्थात् रस युक्त वाक्य ही काव्य है। कविता आत्मा की अनुभूति, आदि प्रेरणा है। आत्मा की गूढ़ और छिपी हुई सौंदर्य राशि का भावना के आलोक से प्रकाशित हो उठना ही ‘कविता’ है। जिस समय आत्मा का व्यापक सौंदर्य निखर उठता है उस समय कवि अपने में सीमित रहते हुए भी असीम हो जाता है, ताल, लय एवं संगीत की प्रधानता होती है, वही कविता है। कविता सरस होती है। वो एक प्रबल अनुभूति है। रूप और ध्वनियां साकार और निराकार होती हैं। दृश्य और अदृश्य उसे अपने संगीत से ओतप्रोत कर देते हैं, समस्त जगत हृदय में गतिशीलता भरकर तिरोहित हो जाता है, उसी गतिशीलता का नाम ‘कविता’ है। काव्य ही अपने व्यापक रूप में अनेक सौंदर्य कोटियां निर्धारित करता है। जब काव्य अपने उदात्त रूप में ब्रह्मानंद के समकक्ष होता है, तब जिस प्रकार ब्रह्म की परिभाषा देना कठिन है, उसी प्रकार काव्य की परिभाषा देना भी कठिन हो जाता है।

9.3.23

नगर आयुक्त ने पत्रकारों को किया मिलन समारोह से दूर

संजय कुमार-
 
बिहारशरीफ नगर निगम का होली मिलन समारोह भी हो गया हैं कॉन्फिडेंटियल?
 


बिहारशरीफ। जहां लोकसभा, राज्यसभा तथा सभी विधानसभाओं की कार्यवाही का सीधा प्रसारण संचार माध्यमों के द्वारा किया जाता है, वहीं दूसरी ओर बिहारशरीफ नगर निगम की बैठकों को छोड़ दीजिए, नगर निगम द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह भी कॉन्फिडेंटियल हो गया है तथा पत्रकारों को इस होली उत्सव समारोह से दूर रखा गया। समाचार कवरेज कर रहे हैं संवाददाताओं को साफ शब्दों में नगर आयुक्त ने कहा कि आप लोग वीडियो फोटो बनाकर सभागार से चले जाइए।
 बताया जाता है कि बिहारशरीफ नगर निगम के सभागार में 6 मार्च को नगर निगम द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में मेयर ,उप मेयर, वार्ड पार्षद नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे। बाहरी लोगों की भी भरमार थी, बावजूद सिर्फ पत्रकारों को सभागार से बाहर जाने के लिए कहा गया।

6.3.23

Save Journalism Day

Hyderabad/Chandigarh, 6 March 2023:  Indian Journalists Union (IJU) calls on all journalists, journalist groups, all media organisations and all those who cherish the values of democracy to observe March 23, the day of matedom of Shaheed-e-Azam Bhagat Singh, a committed and multi lingual journalist, besides being a venerated freedom fighter, as ‘Save Journalism Day’.

Vastu Housing Finance Rolls Out Menstruation Leave for Women Employees

 Mumbai, March 06, 2023: Vastu Housing Finance Corporation Limited, a digital-first housing finance company, has introduced a menstruation leave policy effective March 2023. The women employees can avail one full-day wellness leave, or two half-day wellness leaves every month, to prioritise their well-being.

2.3.23

दुनिया को देखने का नजरिया सिखाती है फोटोग्राफी : प्रो. द्विवेदी

 



आईआईएमसी के अंग्रेजी पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों ने किया फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन

नई दिल्ली, 28 फरवरी। भारतीय जन संचार संस्थान के अंग्रेजी पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित फोटोग्राफी प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए संस्थान के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी ने कहा कि फोटोग्राफी दुनिया को देखने का नजरिया सिखाती है। उन्होंने कहा कि कैमरा वह इंस्ट्रूमेंट है, जो सिखाता है कि कैसे बिना कैमरे के देखा जाए। इस अवसर पर डीन (अकादमिक) प्रो. गोविंद सिंह, अंग्रेजी पत्रकारिता विभाग की पाठ्यक्रम निदेशक प्रो. संगीता प्रणवेन्द्र, प्रो. राकेश गोस्वामी एवं वरिष्ठ फोटो पत्रकार श्री भागीरथ बासनेत सहित संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

प्रो. द्विवेदी ने कहा कि बहुत से फोटोग्राफर सोचते हैं कि वे अच्छा कैमरा खरीदकर अच्छी तस्वीरें ले सकते हैं। लेकिन कैमरा कितना भी बढ़िया हो, वह कुछ नहीं कर सकता, यदि आपके दिमाग और दिल में कुछ न हो। उन्होंने कहा कि सबसे अच्छी तस्वीरें वे होती हैं, जो अपनी ताकत और अपना असर वर्षों तक कायम रखती हैं, चाहे उन्हें जितनी भी बार देखा जाए।

इस अवसर पर अंग्रेजी पत्रकारिता विभाग की पाठ्यक्रम निदेशक प्रो. संगीता प्रणवेन्द्र ने कहा कि फोटोग्राफी से संबंधित तकनीकी बारीकियों का ज्ञान मिलने से विद्यार्थियों को अपने प्रोफेशन के साथ-साथ एक नई विधा को जानने और समझने का अवसर मिला है।

वरिष्ठ फोटो पत्रकार श्री भागीरथ बासनेत द्वारा तीन दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला के बाद अंग्रेजी पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों ने इस प्रदर्शनी का आयोजन किया। श्री भागीरथ ने अपनी कार्यशाला में छात्रों को फोटोग्राफी की बारीकियां और उससे जुड़ी तकनीक सिखाई। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने फोटोवॉक के माध्यम से दिल्ली के अनेक रंगों को अपने कैमरे में कैद किया।

विद्यार्थियों को मिला पुरस्कार

फोटोग्राफी प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा क्लिक की गई 150 से अधिक तस्वीरों को प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा खींची गई तस्वीरों में से सर्वश्रेष्ठ तस्वीरों को पुरस्कृत भी किया गया। ओपन कैटेगरी में पहला स्थान जीशान अंजुम, दूसरा स्थान ज्योर्तिमय हलदर एवं तीसरा स्थान अनुग्रह प्रवीण को मिला। आकृति भंडारी को स्पेशल मेंशन का अवॉर्ड दिया गया।

आखिर हिन्दू राष्ट्र से फायदा किसको....!


-राजेश पंकज ’रंगीला’  
आजकल देश में एक नया मुद्दा जोर-शोर से उछाला जा रहा है। ऐसा लगता है, जैसे बोतल से फिर एक जिन्न बाहर आने को आमादा हो रहा है। मुद्दे को जिन्न के नाम की संज्ञा दी है। तो स्वाभाविक है, वह अच्छे के लिए तो होगा नहीं। हां जो इसे बोतल से बाहर निकाल रहा है, वह इससे अपने हित साधेगा ही। इसमें कोई शक भी नहीं होना चाहिए। जिन्न तो जिन्न है, वह यह थोड़े ही देखेगा कि निर्दोष को नुकसान न पहुंचाया जाए। वह तो ’जो हुक्म मेरे आका’ की भांति चलाएमान रहेगा। यहां जिस नए मुद्दे की बात यहां की जा रही है, वह है हिन्दू राष्ट्र का मुद्दा। वर्ष 2024 के आम चुनाव की बिछाई जा रही बिसात में एक मुद्दा यह भी शामिल होने जा रहा है। इससे पहले राम मंदिर निर्माण पूर्ण करना और उसे दर्शनों के लिए खोलना तो है ही।

शराब के नशे में नवभारत कर्मचारियों का प्रेस क्लब में हंगामा

 

Unmesh Gujarathi






यह सिर्फ मूर्तियों की पूजा नहीं है, अगर *"श्री* का *"निवास"* नहीं है तो मन में अहंकार, उन्माद होना तय है। सोचें) संगठन की मूर्खता के बारे में और फिर संगठन और संगठन के अच्छे मालिकों को शर्मसार करें। इस आधे-अधूरे ग्रुप से ऊपर, मालिक की जेब में है, हम मालिक के लिए "खास" हैं, हमारे बिना मालिक का पन्ना नहीं चलता, हम उसे रैगटैग इनकम बना देते हैं।

जनतंत्र टीवी ने खाया मेरा हक

 जब मैंने जनतंत्र टीवी जॉइन किया तो बड़ी उम्मीदें थी। कुछ अच्छा करने और कुछ रोचक करने का मन लेकर सेक्टर 4 स्तिथ जनतंत्र टीवी के ऑफिस पहुँचा लेकिन यहां पहुँचकर पता चला कि मैं एक जाल में फंस गया हूँ। क्योकि यहां 2 माह बाद यहां सैलरी मिलती थी कभी कभी दो बार मे मिलती है इससे पहले की कुछ समझ पाता मैंने निर्णय लिया कि यहां 6 माह नोकरी करूँगा और इस बीच दूसरी जगह नोकरी की तलाश करता रहूंगा।

प्रेस क्लब बुलंदशहर का होली मिलन समारोह


पीएमसी के होली मिलन समारोह में जमकर थिरके लोग, फूलों की होली ने बांधा समां
 
बुलंदशहर। पीएमसी की ओर से निकुंज हॉल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डीएम सीपी सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार, बीडीए उपाध्यक्ष डा. अंकुर लाठर और विशिष्ट अतिथि के तौर पर सीडीओ कुलदीप मीना, एडीएम प्रशासन डा. प्रशांत कुमार, एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी, एसपी क्राइम कमलेश बहादुर, सीएमओ डा. वीके सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष मनोज गर्ग ने शिरकत की। निकुंज हॉल में आयोजित होली मिलन समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया।