31.10.07

आपके लिए भी लाया हूं आफर.....

कल्पना करिए, एक बार की मेहनत और उसके बाद घर बैठे एक लाख रुपये प्रति महीने की आमदनी। असंभव लग रहा है ना। लेकिन है मुमकिन। बस, बंदे को दिल मजबूत कर उतरना पड़ेगा मैदान में। दरअसल, जिस जगह मैं काम कर रहा हूं वहां कुछ प्रमुख शहरों जैसे मेरठ, कानपुर, देहरादून, लखनऊ, वाराणसी, आगरा, चंडीगढ़, लुधियाना, जयपुर, भोपाल, इंदौर...आदि में कंपनी के लिए काम करने वाले कुछ ऐसे बंदे चाहिए जो फ्रेंचाइजी के रूप में काम कर सकें। वे अपनी बात अच्छे से रख सकें, सामने वाले को प्रभावित करने के साथ उसे अपना प्रोडक्ट खरीदने के लिए तैयार कर सकें। वे हाइटेक हों, लैपटाप से लैस हों तो ज्यादा अच्छा। ये उनके लिए भी है

सवाल है, प्रोडक्ट है क्या। दरअसल, मोबाइल की दुनिया अब सिर्फ बातचीत की दुनिया नहीं है। इससे जुड़े एक हजार बिजनेस इस समय बड़ी शक्ल अख्तियार कर चुके हैं। इससे जुड़ी कंपनियां करोड़ों के फायदे में हैं। तो उन्हीं मोबाइल बिजनेस के इस दौर में कुछ नई तकनीक है जो बड़े बिजनेस हाउसेज और शहर के मशहूर लोग तुरंत परचेज कर रहे हैं। जो यह दौर है उसमें हर बड़ा आदमी खुद को ज्यादा आर्गेनाइज और प्लांड रखना चाहता है, उसके लिए वह हर नई तकनालजी को, जो उसके बिजनेस को फायदा पहुंचाए, तुरंत अपनाना चाहता है। यह प्रोडक्ट मोबाइल से जुड़ी ही तकनालजी है। इसे विस्तार से बाद में समझाऊंगा। लेकिन जरूरी सूचना यह है कि हम लोग अब इन शहरों में रहने वाले ऐसे उत्साही, हाईटेक और हाइसोसाइटी से संपर्क में रहने वाले उन बंदों को तलाशने जा रहे हैं जो हमारे लिए काम करें और उन्हें प्रति क्लाइंट 2000 रुपये तक मिलेंगे। मतलब, अगर एक बार एक क्लाइंट बना लिया तो वह क्लाइंट जब तक बना रहेगा, बंदे को 2000 रुपये मिलता रहेगा। इसका मतलब हुआ, एक बार मेहनत करके पचास क्लाइंट बना लिया तो दो लाख रुपये हर महीने मिलते रहेंगे, दुबारा बिना मेहनत किए। इसमें कोई छिपा एजेंडा नहीं है। कोई सेक्योरिटी मनी नहीं है। ट्रेनिंग व कम्युनिकेशन स्किल के गुण व गुर कंपनी की तरफ से मुहैया कराया जाएगा। यह जरूरी नहीं कि यह काम कोई नौजवान ही करे, शिक्षक, डाक्टर, वकील, छात्र...कोई भी जो चाहता हो अपनी किस्मत खुद बनाना, वो यह काम कर सकता है।

यह प्रस्ताव खासतौर पर मैं उन बंदों के लिए रख रहा हूं जो बेहद महत्वाकांक्षी हैं, अपने तरीके से अपनी दुनिया बनाना चाहते हैं, जिन्हें 10-12 घंटे की मेहनत के बदले कुछ हजार रुपये महीने कमाने की जद्दोजहद की जगह अपना काम शुरू करने की तमन्ना हो, इस समय अपनी पूरी ऊर्जा और प्रतिभा के होते हुए भी दरकिनार किए जाने सा महसूस कर रहे हों......

कृपया ऐसे लोग जरूर संपर्क करें....मेल करें........मिलने आएं........

मेरी नई मेल आईडी व मोबाइल नंबर है...

yashwant.singh@livem.in
mobile... 09999330099
call time 1 pm to 8 pm)

कुछ लोगों को जरूर लग सकता है कि यशवंत ने पिछले दिनों मेगा वेबसाइट बनाने की बात कही थी, अपना बिजनेस शुरू करने की बात कही थी, अब जबकि कहीं फिर नौकरी कर ली, नए आफर के साथ हाजिर हो गया...तो मेरा यही कहना है कि सब कुछ एक ही दिशा में जा रहा है, बस रास्तें अलग-अलग दिख रहे हैं। बिना मजबूत अनुभव और आधार के कोई नया काम सफल नहीं हो सकता। इसलिए अनुभव की दुनिया से नया कुछ निकालने के लिए नया काम कर रहा हूं जिसमें सौ फीसदी सफलता की गारंटी है। यहां से जो अनुभव रूपी अमृत हासिल होगा, वो भविष्य में काफी काम आएगा। हां, इसके साथ अगर मुझसे जुड़े या मेरे चाहने वाले सैकड़ों साथियों का भी भला हो जाए तो कोई हर्ज नहीं।

फिलहाल इतना ही
यशवंत

3 comments:

  1. यशवंत जी थोड़ा सा अपनी कम्पनी के बारे में बताएं..यानी किस तरह का काम होता है ??

    ReplyDelete
  2. आशीष जी, लाइवएम कंपनी की साइट है, इसे देखकर आप प्रारंभिक जानकारी पा सकते हैं। क्लिक करें....

    http://livem.in

    यशवंत

    ReplyDelete
  3. यशवंत जी बेबसाइट में कुछ ज्यादा नही दिया है

    ReplyDelete