7.11.07

अपना काम करते हुए लोकमंच से जुड़ें, उचित मानदेय भी पायें

वरिष्ठ ब्लॉगर और पत्रकार शशि सिंह और उनके साथियों द्वारा शुरू किया प्रकल्प www.lokmanch.com निरंतर सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहा है। अब लोकमंच अपने विस्तार की योजना पर काम कर रहा है... इस योजना के तहत लोकमंच को हर जिले में लेखक, पत्रकारों और जागरूक ब्लॉगरों की आवश्यकता है। लोकमंच से जुड़ने को इच्छुक इस ई-मेल shashikumarsingh@gmail.com पर सीधे शशि सिंह से संपर्क कर सकते हैं। योजना के तहत योग्य प्रत्याशियों को उचित मानदेय देने की भी व्यवस्था है।

2 comments:

  1. लोकमंच का नया रूप बहुत ही आकर्षक लगा।

    हिन्दी के अन्य नामी वेबसाइटें भी अब अत्यन्त मनोरम स्वरूप लेकर आ रहीं हैं। हिन्दी के लिये यह बहुत शुभ लक्षण है।

    ReplyDelete
  2. विचार तो बढ़िया है । सफलता की कामना करती हूँ ।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete