19.11.07

पहला पहला प्यार है .......

मामला जब प्यार से जुडा हो तो थोड़ा संवेदनशील हो सकता है। लोग इस बात को माने या नहीं माने लेकिन कई शोध कहते हैं कि जीवन में रोमांस साल भर से अधिक ही समय के लिए रहता है। पिछले दिनों इटली के कुछ वैज्ञानिकों ने भी अपने शोध में यही पाया था. शोध के अनुसार जीवन में पहला-पहला-प्यार का जो संगीत बजता है, उसके पीछे असल भूमिका संभवतः मस्तिष्क में रहनेवाले एक रसायन की होती है.

शोधकर्ताओं का कहना है कि किन्हीं दो लोगों के बीच जिनके बीच नया-नया प्यार पनपा हो उनमें इस प्रोटीन का स्तर ज्यादा होता है।लेकिन जब ऐसे लोगों की जिनके बीच संबंध लंबे समय से चले आ रहे हों, उनकी जाँच की गई, या ऐसे लोगों को परखा गया जो अभी प्यार की गाड़ी में सवार नहीं हुए हों, तो देखा गया कि इस प्रोटीन का स्तर कम था।


कुछ लोग इस शोध से इंकार भी कर सकते हैं लेकिन यह तो सही है कि हम अपने आस पास ऐसे लोगों को ज्यादा देखते हैं जिनके प्यार में पहले जैसी वाली बात नहीं रहती हैं. उनके जीवन में पहले जैसा भड़कीला प्यार नहीं होता है.


No comments:

Post a Comment