21.11.07

पत्रकार सहायता कोष!!

अनिल भारद्वाज जी के कथन से मै सहमत हूं।
नीरज इतिहास नही, हमारे दिलों में वो हमेशा वर्तमान रहेंगे !!
नीरज जी के परिवार को आर्थिक सहायता की आवश्यकता नही है।
शायद इस समय उन्हें भावनात्मक सहयोग की अधिक आवश्यकता है।
स्व० श्री नीरज चौधरी के नाम पर सहायता कोष की स्थापना के प्रस्ताव
को पूर्ण रूप से विश्लेषित करने के उपरांत ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जायेगा।
इस राहत कोष की स्थापना से पूर्व, नीरज जी के परिवारीजनों की सहमति
लेना अनिवार्य रूप से आवश्यक है।
कोष की स्थापना का प्राथमिक उद्देश्य एक पत्रकार को उचित सम्मान देना है,
इस प्रयास में यदि उनके परिवार की सहमति प्राप्त होती है,
तभी इस दिशा में आगे कदम बढाया जायेगा,
अन्यथा इस कोष के लिये किसी अन्य उप्युक्त नाम की खोज की जायेगी।
इस विषय पर सभी मेम्बरान से सुझाव आमंत्रित हैं
विशेष रूप से सहारनपुर से जुडे़ सभी साथी।
अनिल भाई आशा है आप इस विषय पर उचित मार्गदर्शन करेंगे।
धन्यवाद...
अंकित माथुर...

No comments:

Post a Comment