20.11.07

नीरज के परिवार को आर्थिक सहायता नही आपका प्यार चाहिऐ

नीरज कि आकस्मिक मौत का समाचार जिसे भी मिला भरोसा नही हुआ । भड़ास परिवार से इस शोक संत्राप्त परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने पर विचार हुआ , यह बहुत अच्छी सोच व पहल है । यशवंत भाई आपने इस बारे में सोचा और शुरुआत कि अच्छा लगा ।

भड़ास पर पढ़ने के बाद मेने नीरज के परिवार से इस विषय में बात कि तो उन्होने कहा कि वह उन सभी लोगो का धन्यवाद करते है जिन्होंने इस विषय में सोचा , उन्होने कहा कि उन्हें आर्थिक सहायता कि नही उन्हें सिर्फ दुआओं कि आवश्यकता है।

यशवंत भाई मैं आपके विचारों कि क़द्र करता हूँ और आपसे अनुरोध करता हूँ कि जो सिलसिला नीरज भाई के नाम से शुरू हुआ है, उसे नीरज कोष का नाम देते हुए यह राशी किसी जरूरतमंद कि सहायता में लगा दें। यही नीरज को हम सभी कि और से सच्ची श्रधांजलि होगी। मेरी और से भी नीरज कोष के जरिये किसी गरीब कि मदद के लिए १००० रूपये किस अकाउंट में जमा करने है बता दीजयेगा । मेरा मोबाइल नम्बर है 9412232433

यशवंत भाई भड़ास पर जहाँ भी नीरज के परिवार कि आर्थिक सहायता के विषय में लिखा है वह कृपया कर हटा दें। यह उसके परिवार वालों कि इच्छा है।

No comments:

Post a Comment