आईनेक्स्ट अब पांच जगहों से प्रकाशित
कानपुर और लखनऊ के बाद मेरठ। अब आगरा और बनारस। कुल पांच जगहों से दैनिक जागरण समूह का कांपैक्ट डेली आईनेक्स्ट प्रकाशित होने लगा। आगरा में 26 नवंबर को लांच किया गया तो बनारस में उसके एक दिन बाद 27 नवंबर को। कुल मिलाकर तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर आईनेक्स्ट न सिर्फ सर्कुलेशन में रिकार्ड कायम कर रहा है बल्कि प्रकाशन केंद्रों के मामले में भी इसने जबर्दस्त बढ़त बना रखी है। आईनेक्स्ट से जुड़ने वाले पत्रकारों-गैर पत्रकारों को बधाई।
अरुण अनंत बने यूटीवी न्यूज के सीईओ
यूटीवी न्यूज तेजी से नियुक्तियां कर रहा है। उसने अरुण अनंत को बतौर सीईओ एप्वाइंट किया है। इसके पहले अरुण अनंत इकानामिक्स टाइम्स में बतौर वाइस प्रेसीडेंट काम कर रहे थे। इससे पहले यूटीवी न्यूज ने गोविंदराज एथिराज को अपना संपादक नियुक्त किया था।
No comments:
Post a Comment