28.11.07

interview में गैरी पास, बुकानन फेल

जान राईट, ग्रेग चैपल के बाद अफ्रीका के गैरी कर्स्टन भारत के तीसरे विदेशी कोच के लिए हुए interview में पास हो गए हैं। बता दें कि आस्ट्रेलिया के पूर्व कोच बुकानन और गैरी कर्स्टन में भारत के कोच के लिए कड़ी टक्कर थी। जिसमे बाजी मारी गैरी ने। interview में पूछे गए सवाल का करेक्ट उत्तर नहीं दे पाए बुकानन फेल हो गए। interview में बुकानन से पूछा गया कि अगर आपको सचिन, द्रविड़ व गांगुली में से किसी एक को बाहर करना हो तो किसे बाहर करेंगे। वे इसका करेक्ट उत्तर नहीं दे पाए। एक बार सचिन को कहा तो दूसरी बार द्रविड़ को। चयन समिति ने कहा कि यहाँ बुझनी नहीं चलेगी। यह बुझनी आस्ट्रेलिया में ही चलाओ। इसके बाद आया गैरी का नम्बर। गैरी से भी यही सवाल पूछा गया तो उन्होने कहा कि भारत के गेंदबाज कि पिटाई हर जगह होती है। इसलिए हमें बल्लेबाज को न निकालकर गेंदबाजों पर खासा ध्यान देना चाहिऐ। फिर क्या था interview में गैरी पास और बुकानन फेल। (यह स्टोरी ऑफ़ द रेकॉर्ड है)
ग्रेग के बाद गैरी
वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद ग्रेग ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से कोई भी कोच स्थायी रुप से नहीं रखा गया। हालांकि रवि शास्त्री, चंदू बोर्ड, राजपूत को मेनेजर बनाया गया। इस समय भी राजपूत भारत के मैनेजर हैं। करीब ८ माह से कोच का पद रिक्त था, इस तरह से सफलता के रथ पर सवार भारत के खिलाड़ियों को उपहार में कोच मिल जाएगा। कर्स्टन का कार्यकाल २ साल का होगा। अगर कर्स्टन इसके लिए राजी हो जाते हैं तो भारत के आस्ट्रेलिया दौरे से पहले वे कोच का कार्यभार संभाल लेंगे।

No comments:

Post a Comment