31.12.07

नव-वर्ष की शुभ कामना

अपने को भड़ास का छोटा सा सदस्य समझता हुआ भडास परिवार की तरफ़ से समस्त दुनिया को नव-वर्ष की
शुभ-कामानाये देता हु ओर कामना करता हु की सभी हिन्दी ब्लोगों के लेखक आपसी मन-मुटाव भुला कर एक दुसरे
का मार्ग-दर्शन करते हु हिन्दी ब्लोग को एसा मंच मुहिया करवायेगे जो समाज को नई दिशा देगा बडे- बजुर्ग कहते
जो क्रांती बंदूक नही कर सकती वो क्रांती लेखक अपनी लेखनी से कर सकता हें एक बार फ़िर सब को नये-साल
की बधाई हो हम रहे या ना रहे भगवान भड़ास मंच को लम्बी उम्र ओर अपना अशीर्वाद दे ताकि भड़ास इसी तरह
सब को मार्ग दिखाता हुआ उन्नती की तरफ़ अग्रसर रहे
जय भड़ास
गुलशन खट्टर

2 comments:

  1. आपको नववर्ष की ढ़ेरों बधाइयाँ…।

    ReplyDelete
  2. सभी भड़ासियों का साल मुबारक हो .

    ReplyDelete