प्रिय यशवंत जी
अभिवादन
कमाल के आदमी हैं आप । आपकी सोच कल के लिए एक तैयार कर रही है एक ज़मीन । वो ज़मीन जिसके ऊपर होगी पुख्ता मकान , बस्तियां , शहर,प्रदेश,देश , यानी कि पूरी दुनियाँ तब जुड़ी होगी विश्व में अन्तर जाल के ज़रिए लोग अखबार से अधिक खबरों के लिए "लैप-टॉप , जेब टॉप " पर
यशवंत जी क्यों न डेली-न्यूज़ तब हर शहर,गाँव , से जुडा हों । रहा विज्ञापनो का सवाल तो बडे नेट वर्क के लिए कोई समस्या नहीं । एक को-ओपरेटिव आधार पर इसे चला सकतें हम । आप भी सोचिए और लोग जुड़ें कारवां बन ही जाएगा ।पावन पवित्र विचारों की यात्रा की शुभ कामनाएं
नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामना के साथ
मुकुल
No comments:
Post a Comment