24.12.07

लाटरी वाली ईमेल

मेरे पास तमाम इस तरह की ईमेल आती रहती कि आपको लाखो पांउड की लाटरी निकली या कोई करोड़पति अपनी संपत्ति छोड़कर मर गया है आप उसके उत्तराधिकारी बन जाइयें तथा ६०-४० के अनुपात में संपत्ति ले लीजिये। सभी भड़ासियों से अनुरोध है कि क्या कोई ऐसी संस्था है जहाँ से इन ईमेल की सत्तयता का पता लगाया जा सके। या इनके खिलाफ को कार्यवाही की जा सके।

3 comments:

  1. शायद इसका उत्तर तो बिल्लू भैया भी नहीं दे पायेंगे।

    ReplyDelete