30.12.07

स्वतंत्रता

हम जब भी अपनी
भावनाओं को व्यक्त करते हैं।
तो अंतर्मन में कहीं
अपने आप से ही डरते हैं।
(दावा करते हैं)
भावनाओं को शब्दों को सींखचों
में कैद कर लेने का।
समस्त सागर को
अंजुली में भर लेने का।
हर दिन, हर पल, हर क्षण
वैचारिक परतंत्रता का ज़हर पिया करते हैं।
और यह सोच कर खुश होते हैं
कि हम स्वतंत्रता से जिया करते हैं।

No comments:

Post a Comment