भास्कर का आज से लुधियाना संस्करण लांच हो गया है। यह दैनिक भास्कर 40वां संस्करण है.
अब भास्कर लाएगा आईपीओ
दैनिक भास्कर जल्दी ही एक हजार करोड़ रूपये जुटाने के लिए अपना एक आईपीओ लाने वाला है. माना जा रहा है कि अगले साल फ़रवरी में इसका आईपीओ बाज़ार में आ जाएगा. भास्कर से पहले जागरण और हिंदुस्तान टाइम्स का आईपीओ बाज़ार में आ चुका है.
विजय झा अब दैनिक जागरण के साथ
नवभारत टाइम्स वाले विजय झा अब दैनिक जागरण के साथ हो लिए हैं। विजय कुमार झा का नभाटा से दैनिक जागरण जाना उलटी गंगा बहने की तरह ही है लेकिन ये नया नहीं है.
विजय झा अब दैनिक जागरण के साथ
नवभारत टाइम्स वाले विजय झा अब दैनिक जागरण के साथ हो लिए हैं। विजय कुमार झा का नभाटा से दैनिक जागरण जाना उलटी गंगा बहने की तरह ही है लेकिन ये नया नहीं है.
नितिन आईबीएन ७ में
नितिन ने आईबीएन ७ में नॉएडा में ज्वाइन कर लिया है. नितिन संजय पालीवाल की टीम के सदस्य होंगे. इससे पहले नितिन स्टार न्यूज़ में अपनी सेवा दे चुके हैं.
मीडिया से जुड़ी ख़बरों के लिए बोल हल्ला पर क्लिक करें.
आशीष
No comments:
Post a Comment