25.1.08

BREAKING NEWS..........चैनल को नोटिस

एक खेल चैनल ने जारी किया एक न्यूज चैनल को नोटिस ...........नोटिस के अनुसार खेल के दृश्यों का चोरी का आरोप .......चैनल नोटिस का जवाब देने मे जुटा....
आशीष

2 comments:

  1. अपन को तो चैनलों कि भाषा समझ में नहीं आती है.. और फिर बुद्धू बक्से के सामने बैठे भी महीना बीत गया है.. :)

    ReplyDelete
  2. अच्छी ख़बर दी सर आपने। सच बताएं तो साहब ये बड़ी बीमारी लग गई है इन चैनलों को चोरी करने की...अक़्सर कई चैनल इन दृश्यों को चोरी करते हैं। स्टार स्पोर्ट्स ने केवल तेज़ चैनल को ही नोटिस दिया है, लेकिन अगर वो हर चैनल पर नज़र दौड़ाएं तो और भी कई स्लो या मीडियम फास्ट चैनल भी मिल जाएंगे जो उनके पसीने की कमाई चूस रहे हैं। ख़ासकर स्पोर्ट्स में, ज़्यादातर चैनल खेल के दृश्यों की चोरी करते हैं। इसलिए ये अच्छा कदम उठाया गया है। कम-से-कम इससे दूसरे चोरों को भी सबक मिलेगा। आपने भी अच्छा काम किया है इस न्यूज़ को सार्वजनिक जगहों में पोस्ट करके। धन्यवाद।
    ...अमित

    ReplyDelete