30.1.08

चम्बल घाटी तक पहुँची ब्लोगिंग


ब्लोगिंग की गूँज अब "चम्बल घाटी" तक पहुँच चुकी है! ग्वालियर से प्रकाशित नई दुनिया के संपादक श्री राकेश पाठक ने चम्बल घाटी नाम से ब्लॉग पर अपनी अंगुलियों का जादू चला दिया है ! इससे पहले हम सब उनकी कलम का जादू हर रोज समाचार पत्र में पड़ते रहे हैं! उम्मीद है की ये ब्लॉग ब्लॉग पत्रकारिता में मील का पत्थर बनेगा !


हम सभी ब्लॉग पर आने के लिए उन्हें बधाई देते हैं !

3 comments:

  1. राकेश जी का ब्‍लॉग की इस दुनिया में स्‍वागत है

    ReplyDelete
  2. राकेश जी के आने से वर्षों पहले 2002;2003 में ही चम्‍बल ग्‍वालियर में ब्‍लागिंग शुरू हो चुकी थी । मुरैना के श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' ने इसकी शुरूआत ग्‍वालियर टाइम्‍स और चम्‍बल की आवाज जैसे ब्‍लागों से की थी । आज श्री तोमर के लगभग 37 ब्‍लाग हैं जो नियमित अपडेट भी होते हैं । श्री तोमर ग्‍वालियर टाइम्‍स डॉट कॉम के प्रधान सम्‍पादक हैं और प्रसिद्ध ज्‍योतिषी भी हैं, यह संयोग ही है कि राकेश पाठक उनके भिण्‍ड के बचपन के लंगोटिया मित्र हैं । -

    श्रीमती अंजली पाठक, ग्‍वालियर

    ReplyDelete
  3. आपका स्वागत है,चलिये अब पाठक जी भी अपने दिमाग का दही मथ कर निकला हुआ मक्खन लोगों को चटा कर पुष्ट बनाएंगे । जय हो....

    ReplyDelete