11.1.08

लाख Tkiya कार

भले ही टाटा ने लाख रूपये कि कार बाज़ार में ला दिया हो मगर क्या यह सही में लाख रूपये कि कार है । इसकी बाजार में कीमत और लोगों के घर आते आते कीमत में काफी अंतर होगा। कम से कम यह सारा खर्च लगाकर एक लाख चालीस हजार रुपया परेगा। तो टाटा को यह झूठ बोलने कि जरुरत नहीं। चौरासी करोर लोग जो बीस रुपया खर्च करने कि हिम्मत नहीं रखते वो तो सिर्फ सपनों में ही इस कार के बारे में सोचेंगे। टाटा को सिंगुर के बारे में भी चोचना होगा जहाँ के लोगों के घर से बेदखल कर इस कार परियोजना को चालू किया जाएगा।
अच्छा होता यदि रतन टाटा इस कार परियोजना स्थल सिंगुर , के लोगों के पुनर्वास और रोजगार के बारे में भी इस ऑटो एक्सपो में घोषणा करते ।

1 comment:

  1. kahe pareshan ho bhaiya,daru pee ke sut jaa

    ReplyDelete