राज ठाकरे को लगता है कि जब तक वो अपने ताऊ बाल ठाकरे के पग चिन्हों पर नहीं चलेंगे तब तक महाराष्ट्र की मराठी जनता उन्हें स्वीकार नहीं करेगी। तभी तो महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे उत्तर भारत के प्रमुख पर्व छठ पूजा का मजाक उड़ाते हैं और यहां तक कह डालते हैं कि यह क्या नया झमेला है, यदि उन्हें (बिहार और उप्र के लोगों को) यहां रहना है तो मराठी त्योहारों पर ध्यान दें। राज ठाकरे इन दिनों मानसिक बीमारी से जूझ रहें हैं। भगवान गणेश उन्हें सही राह दिखाते। महाराष्ट्र की मराठी जनता का एक बड़ा हिस्सा उत्तर भारतीयों को एक बोझ समझता है। राज ठाकरे उसी हिस्से के प्रतिनिधी हैं।
भाई इस कुत्ते को इसकी गली में भौंकने दो न क्यों ध्यान देकर उसे लाइम लाइट में लाते हो ...
ReplyDeleteजय भड़ास