23.2.08

समाचार का बलात्कार !!

यह क्या भूखे नंगों की फुटेज लाये हो
चैनल को काहे अनाथालय बनाए हो ?
कपड़े ही
उतारने हैं
तो गरीब किसान मत दिखाओ
जाओ
कोई राखी और मल्लिका लाओ !!

लेकिन सर न्यूज़ .....
अबे न्यूज़ की ऐसी की तैसी
टी आर पी जैसी
ख़बर वैसी

क्यों कहीं कोई दंगा हुआ ?
सरेराह कोई नंगा हुआ
अरे साला
किसी ऐक्टर का अफेयर ढूंढो
कुछ तो अन्फयेर ढूंढो
क्यों आज कोई बड़ा क्राइम हुआ ?
नही तो होने की करो दुआ !

अबे कुछ
अलग चाहिए साला
ख़बर ही क्या जिसमे ना हो मसाला
अबे कुछ ग़लत ना हो रहा हो
तो करवाओ
मूतो कम
ज्यादा हिलाओ

वो anchor
कब तक ऐसे ही दांत
भीन्चेगा
एक ही खबर
कब तक खींचेगा ?

क्या कहा
आज कोई भड़काऊ
बयान नही आया
किसी आईटम गर्ल ने
देह दर्शन भी नही कराया
किसी क्रिकेटर के अफेयर की
कोई न्यूज़ नही
और ऐश की शादी पर
विशेषज्ञ के वयूज़ नही

ऐसे तो यार
टी आर पी बैठ जाएगी
स्पोंसरो की टोली भी
ऐंठ जाएगी
अबे वो पीछे वाला चैनल
साँप बिच्छू दिखा रहा है
बगल वाला रियलिटी शो से
टी आर पी बना रहा है
सामने वाले के पास
आत्मदाह का लाइव फुटेज है
और नीचे वाला टी आर पी में ऊपर आ रहा है
कुछ तो सेंसेशनल लाओ
साली कोई झूटी ही ब्रेकिंग न्यूज़
लगाओ

लूट हत्या
फिजूल की सनसनी
अपराध
घटिया राजनेता
मक्कार सितारे
चालू अपराधी
अत्याचार अनाचार
हर बुलेटिन में
कम से कम एक का
प्रस्तुत हैं आज के समाचार !!!!!!!

जय भड़ास !!
मयंक सक्सेना

4 comments:

  1. vah yaar maja aa gaya. but mahan logo par koi asar nahi padne wala..........

    ReplyDelete
  2. aur mirch lga ke ghusao guru...mamla jyada gahra hai

    ReplyDelete
  3. वाह वाह अति उत्तम और सत्य वचनम्,

    ReplyDelete