5.3.08

भड़ास को गाली देने वालों की खिदमत में

भड़ास को गाली देने वालों की खिदमत में पेश है बुल्लेशाह का यह गीत। जरा सोचें, समझे फ़िर दुनिया-दारी समझ में आ जायेगी।

बुल्लिया, की जाणा मैं कौन?
ना मैं मोमिन विच्च मसीता
ना मैं विच्च कुफ़र दियां रीता,
ना मैं पाक आं विच पलीता,
ना मैं मूसा ना फ़िर औन।

ना मैं विच्च पलीती पाकी,
ना विच्च शादी, ना गमना की,
ना मैं आबी ना मैं खाकी,
ना मैं आतिश ना मैं पौन।

ना मैं भेत मजब दा पाया,
ना मैं आदम-हव्वा जाया,
ना मैं अपना नाम धराया,
ना विच बैटन ना विच भौं।

अव्वल आखर आप नू जाणा,
ना कोई दूजा आप पछाणा ,
मैथों वध ना कोई सिआणा,
बुल्ल्हिया ओह खड़ा है कौन ?


इन पंक्तियों का अर्थ कुछ यू है...


साधना की एक ऐसी अवस्था आती है जिसे संत बेखुदी कह लेते हैं, जिसमे उसकी अपना आपा अपनी ही पहचान से परे हो जाता है। इसीलिए बुल्लेशाह कहते हैं की मैं क्या जानू की मैं कौन हूँ?
मैं मोमिन नही की मस्जिद में मिल सकूं, न मैं पलीत (अपवित्र) लोगों के बीच पवित्र व्यक्ति हूँ और न ही पवित्र लोगों के बीच अपवित्र हूँ। मैं न मूसा हूँ और फ़िर औन भी नही हूँ।
इस प्रकार मेरी अवस्था कुछ अजीब है, ना मैं पवित्र लोगों के बीच, न अपवित्र लोगों के बीच हूँ और मेरी मनोदशा न प्रसन्नता की है, न उदासी की। मैं जल अथवा स्थल में रहनेवाला भी नही हूँ, न मैं आग हूँ और पवन भी नही।
मजहब का भेद भी नही पा सका। मैं ऐडम और हव्वा के संतान भी नही हूँ। इसलिए मैंने अपना कोई नाम भी नही रखा है। ना मैं जड़ हूँ और जगम भी नही हूँ।
कुल मिलाकर कहूँ, मैं किसी को नही जानता, मैं बस अपने-आपको ही जानता हूँ, अपने से भिन्न किसी दूसरे को मैं नही पहचानता। बेखुदी अपना लेने के बाद मुझसे आगे सयाना और कौन होगा? बुल्लेशाह कहते हैं की मैं यह भी नही जानता की भला वह खड़ा कौन है?

4 comments:

  1. विनीत भाई,ये जबान तो हमारे डा.रूपेश की है ये बात अलग है कि बुल्लेशाह कुछ पहले पैदा होकर कह गए लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता मेरे तो बुल्लेशाह ,कलंदर और क़बीर उनमें ही हैं.....
    भड़ास ज़िन्दाबाद

    ReplyDelete
  2. ha vinit nhai ye huee n bat...lajvab

    ReplyDelete
  3. ha vinit bhaee ye huee n bat lajvab

    ReplyDelete
  4. विनीत भाई आप बेकार की दुनियादारी में उलझ रहे हो सही बात तो ये है की यहाँ सारे के सारे बड़े बड़े उंगलबाज़ हैं, विचारों से परे भड़ास के बहाने एक दुसरे की पतलून खोलने की जुगत में लगे रहते हैं. वैसी कथन आपका सत्य वचन है मगर सत्य किसने देखा सुना और सोचा है, बस एक दुसरे की ऐसी की तैसी कर डालो बाद में नहीं देखी जायेगी.
    इसी का नाम तो भड़ास है.
    बड़ा लाजवाब है.

    जय बिन विचार, बिन आचार, बिन व्यवहार
    सलाम नमस्ते.

    ReplyDelete