21.3.08

न दें डायबिटिज वालों को गोली मीठी गोली

सब हिल मिल बोलें
प्रेम प्‍यार की बोली
न दें डायबिटिज वालों को
गोली मीठी गोली

मन की सभी भावनाएं
जिनमें है कड़वाहट होती
होली पर वे कामनाएं
मिलें हर मन में सोती

राग द्वेष का बंधु नहीं बने सोता
दुख भी न मिले होली पर रोता
भारतवर्ष में तो हर होली पर
ऐसा ही सुखद मौसम है होता

आप सभी होली के नैचुरल रंगों में खूब नहाएं
नेताओं को भी होली पर कीचड़ से न नहलाएं
काम करके संगीन होली को न गमगीन बनाएं
मन को करे तरंगित ऐसा रंग मानस पे लुटाएं


--अविनाश वाचस्पति

No comments:

Post a Comment