भडास के सदस्यों के साथ-साथ ''भडास'' पर आए पाठकों,शुभचिंतकों,विरोधियों,भाइओं,भौजईओंको होली की हार्दिक शुभकामनाएं। आइए,होली को जम कर फूल मौज में मनाएं।
पिछले दो दिनों से नेट पर नही आ रहा था,बहन की शादी की तैयारी के कारण कुछ दिनों के लिए आपसे क्षमा चाह रहा हुं। हाँ,अपुन को भाई लोग ''भडास'' बिना नींद नही आवै है,सो बड़ा कष्ट हो रहा है लेकिन का करें ,शहर से गाँव की दुरी चालीस किलोमीटर है,रोज शहर आ पाना सम्भव नही होता है। फ़िर भी पारिवारिक व्यस्तताओं के बिच समय निकाल कर आप लोगों से मिलने जरुर आऊँगा....हाँ थोरा देर...थोरा सवेर मगर आएँगे जरुर.त बोलो जोर लगाई के होरी वाली भौजी के जय हो जय हो......
जय भड़ास
जय यशवंत
मनीष राज बेगुसराय
मनीष भाई,क्या बात है सबकी नीली और विरोधियों की लाल कर रखी है? बहन की शादी के लिये तैयारियां करिये ईश्वर से प्रार्थना है कि सब कुछ निर्विघ्न संपंन हो जाए और हां फ़ाल्गुनी की जन्मकुंडली बन गई है १८-२० पन्ने की है सोमवार को रजिस्ट्री कर दूंगा वो स्वभाव में बिल्कुल आप जैसी लेकिन सौभाग्य में आपसे बहुत आगे रहेगी...
ReplyDeleteहोमी की शूभकामना!
ReplyDeleteआपके ब्लोग मे न्वबार है।
मैने भि अपने पहले वाले ब्लोगर मे ये रखा था और किसी ने "फ़्लेग ब्लोग" पर क्लिक कर दिया था और मेरा सारा ब्लोग गूग्ल ने ब्लोक कर दीया।
(ब्लोक करने का काम "गूगल रोबोट्स" का है जो कि एक प्रोग्रामींग है)