25.3.08

दैनिक जागरण कानपुर को पत्रकारों की आवश्‍यकता है

दैनिक जागरण के कानपुर संस्‍करण ने वरिष्ठ उप सम्‍पादक,उप सम्‍पादक,तथा प्रशिक्षु उप सम्‍पादक पद हेतु विज्ञापन प्रकाशित कर आवेदन आमन्त्रित किये है । दस दिन के अन्‍दर आवेदन कानपुर कार्यालय में आवेदन प्राप्त हो जाये । दैनिक जागरण बिल्डिंग,सर्वोदय नगर ,कानपुर ।

जागरण ने कोई ई-मेल आईडी नही दी है । लेकिन कानपुर के बाहर से लोग मेरी ई-मेल आईडी पर मेल भेज सकते है जिन्‍हे मै प्रिन्‍ट करके जागरण के कार्यालय में पहुंचा दूंगा । मेरी आई डी है awasthi.shashikant@gmail.com

2 comments:

  1. सर कोई ईमेल आईडी भी दे देते तो अच्‍छा होता

    ReplyDelete
  2. जागरण ने कोई ई-मेल आईडी नही दी है । लेकिन कानपुर के बाहर से लोग मेरी ई-मेल आईडी पर मेल भेज सकते है जिन्‍हे मै प्रिन्‍ट करके जागरण के कार्यालय में पहुंचा दूंगा । मेरी आई डी है awasthi.shashikant@gmail.com

    ReplyDelete