पलकों में आंसूओं को छुपाते चले गए।
हम इस तरह से इश्क निभाते चले गए।।
मैं कहते कहते थक गया कि मैं नशे में हूं।
लेकिन वो मुझको और पिलाते चले गए।।
हर जख्म नासूर बन चुका था मगर वो।
सितम दर सितम हम पर ढाते चले गए।।
चलने का तमीज मुझको आ जाए एक बार।
इसलिए नजरों से बार बार वो गिराते चले गए।।
अबरार अहमद
अच्छी कविता है.
ReplyDeleteभाई
ReplyDeleteकहीं इश्क विश्क का चक्कर तो नही है,
वैसी लिखा अच्छा है।
बधाई
Good ! Keep it Up.
ReplyDelete