बड़े दिनों से जिस की चर्चा थी उसकी शुरुआत कल हो हीगई. आई. पी. एल यानी इंडियन प्रिमिअर लीग का उद्घाटन और ट्वंटी २० क्रिकेट के नए रूप की शुरुआत,जिसका एक रूप हम पहले ही आई.सी.एल के रूप में देख चुके हैं. यही वो बहुचर्चितरूप था जिसकी सारी दुनिया में चर्चा थी,चर्चा क्रिकेट को लेकर नही थी कि इस से क्रिकेट का किसी तरह का भला होने वाला था,भला तो बस क्रिकेटर सहित उन लोगों का होने वाला था जिन्होंने इस तमाशे पर बेतहाषा पैसा बरसाया था,देखना तो बस ये था कि,पैसा बरसाने वाले उसे वसूलते कैसे हैं, बहेर्हाल कल उसे भी दुनिया ने लिया,एक रंगारंग तमाशे से ज़्यादा इसे कुछ भी कहना किसी भी खेल की तोहीन होगी ।
बात जहाँ तक मकुल्लम की है,मैं उनकी पारी को लाजवाब मानती हूँ,वो सिर्फ़ एक लाख के इनाम के नही कई लाख के इनाम के हकदार थे,लेकिन फिर भी इतने चौके छक्के देख कर भी मन में कोई उत्साह नही जागा,ऐसा लगता है २०-२० क्रिकेट ने चौकों छक्कों का सारा जोश और सनसनी ही खत्म कर दी है,याद कीजिये, शाहिद आफरीदी ने अपना पहला आतिशी शतक जब मात्र ३५ गेंदों में ११ छक्कों के साथ बनाया था तो उसकी सनसनाहट कितने सालों तक हम भूल नही सके थे,श्रीलंका के सनथ जय सूरिया और सचिन तेंदुलकर कीआतिशी बल्लेबाजी कैसे दिल की धड़कनें बढ़ा दिया करती थी. क्या उसी जोश और उमंग की मात्र कल्पना भी हम यहाँ कर सकते हैं?
क्रिकेट का वो खूबसूरत रूप कभी ऐसा भी होगा,ये तो कभी कल्पना भी नही की थी
इस सरे तमाशे में सब से ज़्यादा शर्मनाक रहा उसका उद्घाटन समारोह और उसके कार्यक्रम, ग्लैमर बढ़ाने के लिए विजय माल्या ने अमेरिका के पेशेवर चीयर लीडर तक को बुला लिया था,उसकी डांसर ने जो कपड़े पहेन रखे थे और जिस तरह से ख़ुद को दिखा रही थीं,उसे देख कर एक लड़की होने के नाते शर्म सी महसूस हो रही थी.कितनी अजीब बात है ,आधुनिक होते समाज में भी ओरत मात्र एक शो पीस बना कर रख दी गई है,आज से हजारों साल पहले राजा महाराजाओं के दरबार में उनकी और उनके दरबारियों की अय्याशी का साधन भी यही ओरत थी और आज इतने ज़माने गुज़र जाने के बाद भी वही आंखों कों ठंडक पहुँचने का जरिया है.
दौलत की इस जंग में भला ये सब सोचने की फुरसत किसे है
क्या लगाई हुयी लागत वसूलने के लिए हम इतना भी गिर सकते हैं?
आपाजान,बस इतना ही कहना है कि आजकल जो भी हो रहा है क्या आप उससे नावाकिफ़ हैं ,क्रिकेट ही क्या अपने चारॊं तरफ हर चीज में देखिये न जनाना जिस्म की नुमाईश ही तो हो रही है साबुन,परफ़्यूम,मोटरसायकिल,कार और कई चीजें तो ऐसी कि समझ ही नहीं आता कि एड किस चीज की है??? अगर हम और आप जैसे कुछ लोग(सनकी माने जाने वाले) सभ्यता की बात करते हैं तो लोग कहते हैं कि इन लोगों को म्यूजियम में रखवा दो इन्हें ये सब बुरा लगता है ये दसवी सदी के लोग हैं। लेकिन न आप रुकिये न मैं रुकूंगा इस उम्मीद के साथ कि कभी तो लोग हमारी बात समझेंगे......
ReplyDeleteजय जय भड़ास