27.5.08

भड़ासी पत्रकारों से कुछ प्रश्न - जवाब टिप्पणियों में दें

भड़ासी जनो,
कुछ जानकारी लेना चाहता हूँ, उत्सुकतावश। समय हो तो टिप्पणियों में जवाब दें। संस्था का नाम और निजी जानकारी देना आवश्यक नहीं हैं।

यदि आप हिन्दी के अखबार या पत्रिका - कागज़ पर छपने वाली - के दफ़्तर में काम करते हैं, तो यह बताएँ कि

  1. खबरों के ब्यौरे अपने दफ़्तर तक यदि आप कंप्यूटर के जरिए पहुँचाते हैं, तो क्या यह ईमेल द्वारा होता है, और यदि हाँ तो यह ईमेल अंग्रेज़ी में होती है, देवनागरी हिन्दी या रोमन हिन्दी में?
  2. आपके दफ़्तर में आपसी वार्तालाप - ईमेल के जरिए - अंग्रेज़ी में होते हैं, देवनागरी हिन्दी में या रोमन हिन्दी में?
  3. क्या आप अपने मोबाइल पर देवनागरी में ऍसऍमऍस भेजते/प्राप्त करते हैं?
  4. क्या आपके अखबार का सम्पादक बनने के लिए अच्छी हिन्दी आना अनिवार्य है?
  5. एजेंसियों से प्राप्त खबरें - क्या आपको अंग्रेज़ी में मिलती हैं या हिन्दी में? यदि अंग्रेज़ी में मिलती हैं तो अनुवाद का जिम्मा किसका होता है?
समय मिलने पर इत्मीनान से जवाब दें।

सधन्यवाद,


1 comment:

  1. चाहें तो आप मुझे डाक से भी जवाब दे सकते हैं।

    ReplyDelete