17.5.08

फरौली काव्य महोत्सव

एटा- राष्टीय एकता और सांप्रदायिक सदभाव के ज्वलंत संदर्भ को समर्पित एक काव्य महोत्सव का आयोजन दिनांक १८ मई,२००८ को फरौली में किया जा रहा है। इस काव्य महोत्सव की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध हिंदी कवि एवं पत्रकार पं. सुरेश नीरव करेंगे। काव्य महोत्सव के संयोजक ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी के अनुसार अखिल भारतीय श्री माथुर चतुर्वेदी महासभा की राष्टीय कार्यकारिणी के अधिवेशन के अवसर पर आयोजित इस काव्य-समारोह में सर्वश्री राज गोपाल सिंह, अरविंद पथिक, सुनहरी लाल तुरंत,डॉ. प्रकाश लवानिया, रमाकांत पूनम, रजनीकांत राजू,धर्मेश चतुर्वेदी,मृगेंद्र मकबूल-जैसे अनेक ख्यात कवि अपने सार्थक काव्यपाठ से समारोह के संदर्भ को रेखांकित करेंगे। इस अवसर पर देश के विभिन्न भागों से प्रतिनिधि समारोह में सम्मिलित होने के लिए फरौली पहुंच चुके हैं। उल्लेखनीय है कि फरौली में काव्य महोत्सव का प्रथम बार ही आयोजन किया जा रहा है।उस इलाके के भड़सी बंधु सादर आमंत्रित हैं।

2 comments:

  1. हे भगवान! इतने सारे खतरनाक कवि एक साथ.... अब तो ईश्वर ही रक्षा करे फ़रौली की जनता की.. :)

    ReplyDelete
  2. डॉक्टर साब पता करवाइए की फरौली वाले १८ मई को शहर में हैं की नहीं. अरे भाई इतने सारे बे सर पैर के जीव एक साथ इकठ्ठा जो हो रहे हैं. ;-)

    ReplyDelete