जब से अबरार भाई ने पोस्ट डाला है कि हमारे एक प्यारे भड़ासी भाई अनिल भारद्वाज डायरिया नामक बीमारी को आजकल सता रहे हैं तो मैं थोड़ा चिन्तित हो गया कि यार अब इस बीमारी का क्या होगा जिसने अनिल भाई जैसे भड़ासी से पंगा ले लिया है......... पचासों बार फोन लगाया कि भाई का हाल जान लूं कि अब कितनी बार और किस प्रकार की छिछ्छी कर रहे हो...... फोन था कि साला लगने का नाम ही नहीं लेता था लेकिन अभी जब मनीषा दीदी ने नंबर लगा कर दिया कि अब बात करो भाई जरूर फोन लग जाएगा वाकई फोन लग गया मेरा तो पोपट हो गया और अब मुझे ही खाना बना कर खिलाना, होगा बहन जी बैठ कर टीवी के पकाऊ प्रोग्राम देखेंगी। अनिल भाई से प्यार भरी बातें हुई खैरियत पूछी, पता चला कि स्वास्थ्य तो उत्तरोत्तर सुधर रहा है लेकिन पानी और मौसम के बदलाव के कारण हुये इस रोग में अभी उन्हें शायद दो दिन और घर आने में लग जायेंगे बाकी तो अपना भाई एकदम मस्त है यार फिकिर करने का नहीं ,दो दिन में भाई घर कूं आ जाएंगे। एक बात अनिल भाई से जानना चाहूंगा कि जिस अस्पताल में डेरा डाले बैठें हैं क्या वहां की नर्सें ज्यादा सुन्दर हैं जो ठीक होने में इतना वक्त ले रहे हैं.......::))) भाई ने बातों बातों में लुधियाना आने का न्योता और वहां भड़ास सम्मेलन की भी बात करी। ईश्वर चाहेगा तो एक दिन हर जिले में भड़ास सम्मेलन होंगे........
जय जय भड़ास
भड़ास सम्मेलन,अनिल भारद्वाज,लुधियाना,मनीषा दीदी
डॉक्टर साब की जय हो, आखिर पहुंच ही गए डायरिया के दुश्मन के पास. और क्या कमाल के हैं हमारे अनिल भाई. अरे भाई पहले स्वास्थ्य हो लीजिये जल्दी से फिर हम सब भडासी मिलकर करते हैं सब का तीयाँ पांचा. आपके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना के साथ.
ReplyDeleteजय जय भडास
Nice Post !
ReplyDeleteUse a Hindi social bookmarking widget like PrachaarThis to let your users easily bookmark your blog posts.
अनिल भाई, उम्मीद है आप जल्द स्वस्थ होकर हम सबके बीच अपनी पोस्ट व कमेंटों के खजाने के साथ जाएंगे।
ReplyDeleteमैं भी यही कामना करता हूँ यशवंत भाई.
ReplyDeleteवरुण राय
सभी भाडासी भाइयों के लिए खुशखबरी...अनिल भाई स्वस्थ होकर हमारे बीच जल्द ही दो या तीन दिन में वापसी करने वाले हैं
ReplyDeleteजय भडास