Amit Gupta (mailto:coolamit@gmail.com)
to Yashwant [bhadaas] (yashwantdelhi@gmail.com)
नमस्कार यशवंत जी,
आशा है कि आप स्वस्थ होंगे।
आने वाले शनिवार 24 मई 2008 को दिल्ली का पहला ब्लॉगकैम्प आयोजित किया जा रहा है। आयोजन नेहरू प्लेस में माइक्रोसॉफ़्ट में निम्न पते पर हो रहा है:
Microsoft Corp
5th Floor,
Eros Towers
Nehru Place,
New Delhi
मेरा विनम्र निवेदन है कि आप अन्य भड़ासी साथियों सहित अवश्य पधारें। :)
पिछली बार जनवरी में हुए ब्लॉग भेंट/सम्मेलन में आपसे मिलना नहीं हो पाया था, लेकिन इस बार मेरा पहुँचना तय है बशर्ते कोई खुदाई मार न पड़ जाए। आशा है कि इस बार आपसे मिलना अवश्य होगा। :)
Amit Gupta
दादा,
ReplyDeleteदारू मुर्गा है क्या, तो लो हम भी आ जाते हैं. ;-)
अरे यार हमेशा दारू और मुर्गे की जान के पीछे ही पड़े रहते हैं सब लोग। ब्लागिंग में और भी बहुत कुछ हो सकता है। अब देखिये मनीषराज भाई भी यशवंत दादा से साथ हैं क्या गुल खिलाते हैं दोनो मिल कर इस ब्लागरकैम्प में....
ReplyDeleteजय जय भड़ास
शनिवार का दिन तो दारु दक्कड के लिए
ReplyDeleteरिज़र्व रहता है डाक्टर साहब। रजनीश भाई की क्या
गलती, और रही बात मनीष भाई की, तो उन्हे क्या दादा सूखे गले आने देंगे। खूब मिलेगी
इनकी जब मिल बैठेंगे दादा, मनीष भाई और?????????????