हास्य-गजल
तुक भिड़एंगे क्या आप कल के लिए
गीत गाएंगे क्या आप कल के लिए
नाश्ते में कनस्टर को खाली किया
भर के लाएंगे क्या आप कल के लिए
आज रेंके तो कर्फ्यू शहर में लगा
गुल खिलाएंगे क्या आप कल के लिए
आखिरी थी अठन्नी उड़ी इश्क में
अब बचाएंगे क्या आप कल के लिए
दिल में जो कुछ भी था हिनहिनाया सभी
बिलबिलाएंगे क्या आप कल के लिए
जितना मक्खन था सब मल दिया बॉस को
दुम हिलाएंगे क्या आप कल के लिए
पूरा वेतन महाजन के हत्थे चढ़ा
अब पकाएंगे क्या आप कल के लिए
इक पजामा था नीरवजी चोरी हुआ
अब सिलाएंगे क्या आप कल के लिए?
पं. सुरेश नीरव
मो.९८१०२४३९६६
नीरवजी का पाजामा चोरी. पुलिस मे रिपोर्ट दर्ज. पुलिस का कहना है कि तफ़तीश जारी है. पाजामे पर मादा किस्म के दाग हैं. जो उस पाजामे को खोजेगा वो दुधो नहाएगा, पूतों फलेगा.
ReplyDeleteशशीभूद्दीन, गाज़ियाबाद थाना प्रभारी.
नीरवजी का पाजामा चोरी. पुलिस मे रिपोर्ट दर्ज. पुलिस का कहना है कि तफ़तीश जारी है. पाजामे पर मादा किस्म के दाग हैं. जो उस पाजामे को खोजेगा वो दुधो नहाएगा, पूतों फलेगा.
ReplyDeleteशशीभूद्दीन, गाज़ियाबाद थाना प्रभारी.
इक पजामा था नीरवजी चोरी हुआ
ReplyDeleteअब सिलाएंगे क्या आप कल के लिए?
चड्डी ले के भागा कुत्ता,
जायेंगे कैसै गुसलखाना गुनगुनाने के लिये।
पन्डित जी प्रणाम,
आपके हास्य अटैक फ़िर से बेहतरीन रहा ओर आपकी छत्रछाया में तुकबनदी भी।
जय जय भडास