( भोपाल) वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के १५०वें वर्ष के उपलक्ष्य में तथा महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस के अवसर पर सिंधुभवन के सभागार में २०जून को सायं ६.००बजे राष्ट्रीय कवी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें हिंदी के अनेक लोकप्रिय कवि भाग ले रहे हैं। जिनमें सर्वश्री प्रकाश प्रलय (कटनी), डॉ. मधु चतुर्वेदी (जयपुर), डॉ. प्रेम लता नीलम (दमोह),विश्वंभर अग्निहोत्री (शाहजहांपुर), श्रीकांत सिंह (लखीमपुर खीरी), के अलावा दिल्ली से अरविंद चतुर्वेदी,मृगेन्द्र मकबूल, अरविंद पथिक,धर्मेश चतुर्वेदी, पुरुषोत्तम नारायण सिंह, रमाकांत पूनम और भगवान सिंह हंस काव्य-पाठ करेंगे। इस कवि सम्मेलन की अध्यक्षता लोकप्रिय हिंदी कवि पं. सुरेश नीरव करेंगे।
प्रस्तुतिः मृगेन्द्र मकबूल
अगर मैं गलत नहीं हूं तो लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस के दिन ही अपने पंडित सुरेश नीरव जी जन्मे थे। पंडी जी के जन्मदिन पर पहले से हैप्पी हैप्पी बर्थडे बोल दे रहा हूं। भोपाल से आएंगे तो हम लोग मिठाई खाने पंडी जी के पास पहुंचेंगे :)
ReplyDeleteपन्डित जी,
ReplyDeleteहैप्पी हैप्पी बर्थ डे, आप जियें हजार साल ओर लोगों को कविता सुना सुना कर शहर खाली करवते रहें। झांसी वालों बच के रहना पन्डित जी आ रहे हैं कविताओं की गठरीया लेकर, सो अभी से बचने की जगह ढुंढना शुरु कर लो ;-)
जय जय भडास