हास्य-गजल
किसी अंधे को लाठी का सहारा मिल गया होता
अगर उस दिन तेरा छत से इशारा मिल गया होता
न लेकर बैंड तुम आते न बजता मेरी शादी में
न कश्ती डूबती मेरी किनारा मिल गया होता
न भरते कान डैडी के तुम्हारे घर छुपे दुश्मन
जन्मपत्री में दोंनों का सितारा मिल गया होता
जुटाकर ईंट रोड़ों को बना लेते नया कुनबा
अगर भानुमती का पिटारा मिल गया होता
बगल में महिला कॉलेज के जो अपना घर बना होता
निगाहों को बड़ा दिलकश नजारा मिल गया होता
सहर होते ही मंदिर में जो जाती तू भजन करने
तेरे भजनों के सुर -में- सुर हमारा मिल गया होता
छुड़ाकर पिंड कविता से बड़ा अच्छा किया नीरव
नहीं तो मंच पर नीरव दुबारा मिल गया होता।
पं. सुरेश नीरव
मो.९८१०२४३९६६
वाह वाह
ReplyDeleteअच्छा हुआ वो साहिबान वक्त से सुधर गया वरना
एक दिन मेरा तमाचा मुंह पर उसके पड़ गया होता
लगी दी जोर चोटी से लेकर एंड़ी तक की साहिब
काश, दो चार बाल अभी तक उखाड़ लिया होता
:)
कैसा रहा सर...
वाकई, नीरव जी की रचनाओं को पढ़ने के बाद खुद लिखने का मन करने लगता है और यह बड़ी बात है। मतलब, नीरव जी कवियों की फैक्ट्री हैं। जुग जुग जियें.....
पन्डित जी प्रणम,
ReplyDeleteआपका हास्य करखाना बस दिन दुनी रात चौगुनी बढता रहे ओर भडासी लोट-पोट होते रहें।
आपको साधुवाद