27.6.08

कराची में भारत के तूफान के आगे नहीं टिका पाकिस्तान

आज भारत का मैच देखकर मजा आ गया। वीरू की क्या कहें , अब तो अपने वीरू फॉर्म में आ गएँ हैं। काफी दिनों बाद सुरेश रैना की बैटिंग को देखकर मुझे मजा आ गया। एक बार मैं जमशेदपुर में भारतीय टीम के डिनर में हिस्सा लिया था। उस समय रैना से मेरी बातें डिनर टेबल पर हुई थी। उस समय गुरु ग्रेग भी टीम के साथ जुरे हुए थे। डिनर टेबल पर रैना बातें करने में कोई कंजुशी तो नहीं की लेकिन उसमे कांफिडेंस की कमी दिख रही थी लेकिन आज की पारी देखकर के नही लग रहा है की ये वाही रैना है। पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी बैटिंग की और कांफिडेंस का परिचय भी दिया है। कल होंकोंग के खिलाफ रैना की पारी को क्रिकेट जानने वाले गंभीरता से नहीं ले रहे थे। लेकिन आज की पारी की बात ही कुछ और है। रैना को शुभकामनायें।

1 comment:

  1. रैना ने दो लाजवाब पारी खेलकर अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। आपने सही कहा, अब रैना में कांफिडेंस की कमी नहीं झलक रही है।

    ReplyDelete