हास्य-ग़ज़ल
उनकी कुर्सी को हिलाया तो खफा हो उठे
पिंड मुश्किल से छुड़ाया तो खफा हो बैठे
शेर जिनके वो सुनाते थे बताकर अपने
अस्ल शायर से मिलाया तो खफा हो बैठे
दिल के नुस्खों के बड़े चर्चे सुने थे हमने
चीरकर दिल जो दिखाया तो खफा हो बैठे
चाय हर रोज बनाकर पिलाते थे उन्हें
इक गिलास उनसे मंगाया तो खफा हो बैठे
माल उड़वाया महीनों जिन्हें ले ले के उधार
आज बिल उनको थमाया तो खफा हो बैठे
उमके जूड़े को हिमालय सा सजाकर हमने
फूल गोभी का लगाया तो खफा हो बैठे
आंखों-आंखों में चुराया था जिन्होंने हमको
घर से जब उनको उड़ाया तो खफा हो बैठे
घर में नीरव के निठल्लों का हुआ जब जमघट
दाल का पानी पिलाया तो खफा हो बैठे।
पं. सुरेश नीरव
९८१०२४३९६६
खफ़ा हो जाने के बाकी सारे कारण मान्य हैं लेकिन ये दाल का पानी जैसी पौष्टिक चीज पीकर खफ़ा होना तो बिलकुल गलत है लगता है कि कोई बेवड़ा किस्म का प्राणी है :)
ReplyDeleteपन्डित जी प्रणम,
ReplyDeleteखुद पियें जाम ओरों को पीलायें दाल तो खफ़ा होना तय है। भाइ पीने पीलाने में बेईमानी नहि होनी चाहिये ;-)
जय जय भडास