24.6.08

गुम

यशवंत दादा आजकल मनीष राज जी नज़र नहीं आ रहें हैं । बेगुसराई से गए और न ही कोई नम्बर और पता दिए। किर्पया नम्बर तो भेजें । दिल्ली में कैसा चल रहा है। भड़ास में मेरी भी कोई जरुरत है या ........... खैर अपना पता और नम्बर जरुर मेल करें। deep555052@gmail.com

1 comment:

  1. दिनकर भाई,मनीषराज आजकल यशवंत दादा के साथ ही दिल्ली में शोभायमान हैं और B4M के लिये पूरी ताकत से काम कर रहे हैं। आपकी जरूरत तो भड़ास को हमेशा रहेगी इसलिये जमकर मुद्दों पर जूझते हुए भड़ास निकालते रहिये और आजकल तो रजनीश झा भी बेगुसराय गये हैं उनका मोबाइल नं है 09823835197 है आप चाहें तो उनसे सम्पर्क कर सकते हैं।

    ReplyDelete