ईट का पत्थर से जवाब होना चाहिये ।
उसको इतना क्यों मिला हिसाब होना चाहिये ।।
तेरी आखों में नशा तेरी बातों में नशा ।
साकी तुझे पुरीनी शराब होना चाहिये ।।
ऐसी व्यवस्था के लिये सारे ही दोषी है यहां ।
बदलाव होना चाहिये इन्किलाब होना चाहिये ।।
आखों में पटटी बाध कर चेहरा नहीं छिपता ।
कानून के चेहरे पर नकाब होना चाहिये ।।
नेता जी बोले न ऐसे काम चलेगा ।
माहौल थोड़ा और खराब होना चाहिये ।।
भूखे पेट मीलों तक दौड़ जायेगें ।
भारत की आखों में ख्वाब होना चाहिये ।।
जब मैं बोला तो सुदीप ने कहा ।
वीनस तुझे कानून की किताब होना चाहिये ।।
No comments:
Post a Comment