इटावा जिले के एक गांव में जमीन के विवाद में वहां की स्थानीय पुलिस ने विवाद को समाप्त करने के लियें जो कार्य किया उससे यह सिद्ध कर दिया कि निजाम चाहे जो भी हो लेकिन पुलिस की कार्य प्रणाली में कोई बदलाव नही आने वाला है । थानों में बडे-बडे बोर्ड लगाकर मानवधिकार का पाठ पढाने वाली पुलिस यहां पर सरे राह पुलिस मानवधिकार को धता बता रही है । एक महिला (जिसे सभ्य समाज मे अबला भी कहा जाता है) के बाल पकड़ कर पिटायी करती हुयी ले जा रही है ।
साभार : दैनिक जागरण ।
इ कुत्ता सब कभी नाही सुधरी भाई।
ReplyDeleteवहां के कमिश्नर की जानकारी में उक्त मामला आने पर उसने इन सुअरों की चमड़ी बचाई या इनकी चमड़ी में भुस भरा? जरा इसकी जानकारी दीजियेगा....
ReplyDeleteतभी कहा था कि डाकुओं के पकडे जाने पर खुशी मत मनाओ कयोंकि हमारे समाज का सबसे बडा डाकु ओर लुटेरा ये खाकी वर्दी वला लिजलिजा गलीज प्राणी है। साले सब जगह अपनी औकात दिखाने से बाज नही आते हैं। इन चुतियों को भी भडास भडास दिखाना होगा।
ReplyDeleteजय जय भडास
es photo nei vardi utrwa di bhai logo.............jay jay jay bhadas
ReplyDelete