17.6.08
बधाई हो निखिल ...
बेहद उर्जावान और तेज तर्रार पत्राकारों में शुमार एस १ चैनल के विधि संवाददाता निखिल सिंह ने बेहद अच्छे पद और पैकेज पर वीओआई टीवी में पदभार ग्रहण कर लिया है...हिन्दी और अंग्रेजी में बेहद शानदार पकड़ रखने वाले निखिल ने बेहद कम समय में बिना किसी जुगाड़ के अपने दम पर यह मुकाम हासिल किया है....जो तमाम युवा तुर्कों के लिए एक मिसाल है...
दिल्ली की पत्रकारिता में किसी भी हालत में अपना मुकाम बनाने के लिए बेहद परेशान और हैरान युवाओं के लिए दरअसल निखिल सिंह जैसे नई पीढ़ी के पत्रकार आशा की किरण हैं...बिना किसी तनाव और समझौते के कैसे पत्रकारिता करनी है इसकी मिसाल ये युवा तुर्क है...इसलिए इस सफलता पर निखिल को बधाई...अगर आप भी निखिल को बधाई देना चाहते हैं तोः ०९८७१७९५१४१ पर बधाई दे सकते हैं...कुछ और धारदार ख़बरों और रिपोर्टों को हमें देखने का मौका जल्द मिलेगा इसकी उम्मीद करते हैं...
निखील जी को मेरी ओर से भी बधाई,पढ़कर अच्छा लगा,मन को संतोष हुआ कि चलो अपने बूते भी इनकी तरह अपने सपनों को साकार किया जा सकता है ।
ReplyDelete