23.7.08

खत्म हुआ जेजे का गैंग

जगजीवन परिहार उर्फ जेजे गैंग अब पूरी तरह से खुर्द-बुर्द हो गया है। ग्वालियर पुलिस ने सोमवार यानी 21 जुलाई की रात मुठभेड़ में मारे जा चुके दस्यु सरगना जगजीवन परिहार के दो साथियों को पकड़ लिया। यह दोनों वेश बदलकर यूपी की रोडवेज बस से ग्वालियर आ रहे थे। दोनों डकैत 25-25 हजार के इनामी हैं। मुरैना के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए दस्यु जिलेदार सिंह और लोकेंद्र सिंह निवासी मेहचंदपुर थाना सरायछोला जिला मुरैना हैं। बताया गया कि दोनों डकैत पिछले काफी दिनों से दिल्ली जाकर रहने लगे थे।

3 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. योगेश भाई,

    गैंग खतम हो या रहे अब कोइ फ़र्क नही पडता कयोंकी सबसे बडे डकैतों को संसद में सब ने देखा ओर ये ही वो डकैत हैं जो अपनी सुविधा के लिये डकैत बनाते हैं ओर काम खत्म तो इनका भी सफ़ाया करवा देते हैं। बेवकूफ़ तो हम हैं जो बंदर के इस तमाशे पर ताली बजा देते हैं।

    जय जय भडासी

    ReplyDelete
  3. सही कहा रजनीश भाई एकदम सही कहा....

    ReplyDelete