प्यारे भड़ासी भाई-बहनों
अभी हाल ही में मेरे पास बीहड़ नामक ब्लाग के रचयिता श्री योगेश जादौन जी का फोन आया तो मुझे लगा कि भाई ने बस यूं ही हाल जानने को फोन करा होगा लेकिन उन्होंने बहुत दुखी होकर बताया कि उनकी तीन साल की बेटी को कल रात को शायद कानपुर के अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत पर भर्ती कराया वहां डाक्टरों ने बताया कि आंतो में मवाद भर गया है जिसका कि संक्रमण फेफड़ों तक फैल गया है ,डाक्टरों ने आधा लीटर से ज्यादा मवाद निकाला है; हमारे भाई की बेटी अभी तक बेहोश है। मैंने उन्हें अपनी गुरूशक्ति के भरोसे पर आध्यात्मिक उपाय बता दिया है और आप सबसे हाथ जोड़ कर प्रार्थना है कि अपने अपने ईश्वर-अल्लाह या गुरुदेव से प्रार्थना करें कि वह मासूम जल्दी से स्वस्थ हो जाए।
आप सबसे निवेदन है कि इस कठिन समय में योगेश भाई को ढाढ़स बंधाएं और उनकी कानपुर में रहने वाले भाई लोग यथासंभव सहायता करें।
उनका मोबाइल नंबर : 09456073566 है
may she get well soon my blessings and goodwishes are with her
ReplyDeletemay she get well soon my blessings and goodwishes are with her
ReplyDeleteSHEEGHR SWASTH HO BITIYA RANI
ReplyDeleteISHWAR SE PRARTHNA KARTE HAIN
भगवान् योगेश जी की लाडली को अत्यन्त शीघ्र स्वस्थ करेंगे ऐसा मेरा दृढ़ विश्वास है.
ReplyDeleteभगवान् योगेश जी की लाडली को अत्यन्त शीघ्र स्वस्थ करेंगे ऐसा मेरा दृढ़ विश्वास है.
ReplyDeleteyogesh ji aapki gudiya ko kuch nahee hogaa. hum sab uske saath hain. bhagwan use jald theek kar degaa. uske liye hum prarthana kar rahe hain.
ReplyDeleteयोगेश भाई,
ReplyDeleteआप विचलित ना हों , हमारी बिटिया जल्दी ही स्वास्थ्य होगी और वापस खेलती कूदती पढाई और नटखट बदमाशी करती नजार आयेगी. आप के साथ सम्पूर्ण भडास परिवार है और इस कठिन घडी में बिटिया रानी के जल्दी सवस्थ होने कि कामना और इश्वर से दुआ करता है.
Yogesh ji ham sab aapke saath he. Bhagwan sab accha karege.
ReplyDeleteyogeshji jaha dukh ki ghadi aai hai sukh ke din bhi bahut jaldi aayenge.mujhe pura bharosa hai ki aapki gudiya jaldi acchi ho jaayegi.
ReplyDeleteयोगेश भाई की बेटी का सफल आपरेशन के बाद होश आ गया है । लेकिन वह अभी भी आईसीयू में है । डाक्टरो के अनुसार शीघ्र ही हालत काबू में आ जायेगी । बाकी आप सभी लोग भगवान से प्रार्थना करे कि जल्दी ही हमारी बेटी स्वथ्य हो जायें ।
ReplyDeleteशशिकान्त अवस्थी
कानपुर ।
God bless her, she will be fine soon. Yogesh ji don`t worry Ishwar aapke saath hai aur hum sab bhi.
ReplyDeletePankaj Tripathi,
Mumbai.