दिल्ली के एक संपन्न परिवार के अनीश गुप्ता ने करुनाकर के इलाज़ के लिए पाँच हज़ार रुपये की मदद देते हुए उसके जल्दी ठीक होने की कामना की है। उनका कहना है अगर इसी तरह से एक दूसरे की मदद के लिए हम आगे आयें तो हमारे जेब से थोड़ा भी निकलकर किसी के सारी विपदा दूर कर सकता है। यहाँ रहने वाले हर बन्दे में भगवान् बसता है। तो क्यूँ न हम किसी की
बढ़कर मदद करें।
No comments:
Post a Comment