भाई रुपेश और रजनीश
सतना मीडिया ने एस पी और कलेक्टर दोनों की ख़बर ली, लेकिन साले ये सरकार के दलाल है, प्रमोट होकर आए है, साले बीजेपी वालो की बजाते रहते है। उलटे घडे है इन पर जितना पानी डालो बह जाता है। ये सतना का दुर्भाग्य है प्रमोटियो के बल पर यंहा का प्रशाशन चल रहा है।
भारत भाई,डाक्टर साहब और रजनीश भाईसाहब ने जो भी कहा था मैं उससे सहमत हूं। मेरे प्यारे भाई,इन्हे साला मत कहिये वरना रिश्ते में आ जाएंगे और फिर "सारी खुदाई एक तरफ जोरू का भाई एक तरफ" हो जाएगा। ये घड़े हैं तो इन पर पानी मत डालिये बल्कि इन्हें फ़ोड़ दीजिये....
ReplyDeleteअरे दीदी,क्या सेंस ओफ़ ह्यूमर है। मजा आगया आपकी इस बात पर तो.........
ReplyDelete