मौत
एक ऐसी सच्चाई
जिससे सब डरते
एक ऐसी हकीकत
जिससे सब हारते
सभी भड़ासियों को नमस्कार बहुत दिनों के बाद लिख रहा हूँ क्योकि भाई सरकारी आदेश कानपुर से पोर्टब्लेयर आ गया हूँ इन्टरनेट से संबंध कट गया है। करुणाकरन की मौत की खबर सुनकर बहुत दुख हुया यह तो नही जानता कि वह कौन था पर इतना जरुर जानता हूँ कि वह बेटा, भाई, जरुर होगा तथा किसी की राखी किसी की गोद जरुर सूनी हुई होगी।
अजीत कुमार मिश्रा
bahut dukhad sandesh hai. unke parivar ko is gahare dukh ko sanhe ki chhamta de.
ReplyDelete