30.8.08

बेगुसराय पुलिस भी अब इन्टरनेट पर : बनाया अपना ब्लॉग साईट

ब्लॉग की जानकारी प्रेस को देते हुए बेगुसराय एस पी अमित लोढा
ब्लॉग बनाने वाले मनीष राज प्रेस को ब्लॉग के बारे मे बताते हुए


बेगुसराय पुलिस ने सूचना और प्रोधोगिकी में एक कदम हुए अपना ब्लॉग साईट का निर्माण किया है। बेगुसराय पुलिस संभवतः बिहार की पहली ऐसी पुलिस है जिसको अपना ब्लॉग साईट होने का गौरव प्राप्त हुआ है यह ब्लॉग का निर्माण वर्त्तमान एस पी अमित लोढा के दिशा निर्देशन में बनाई गयी है
और यह ब्लॉग साईट बनाने का गौरव पत्रकार मनीष राज को मिला है।
इस ब्लॉग साईट मे पुलिस की हर बातो को रखा गया है जिले के सभी थानों की जानकारी और थानों में दर्ज मुकदमे की जानकारी अब आम लोगो को इस साईट से मिल जाया करेगी लोग अपनी बातो को सीधे एस पी तक इस ब्लॉग के माध्यम से पहुंचा सकेंगे।
आज एस पी अमित लोढा ने प्रेस को इसकी जानकारी देते हुआ बताया की इस ब्लॉग के बनने के बाद पुलिस की छवी और सुधरेगी और जनता का पुलिस पर और विस्वास बढेगा .उन्होने कहा की अब बेगुसराय जनता का सीधा सम्बन्ध एस पी कार्यालय से हो गया है जनता अपनी समस्याओ को इस ब्लॉग के माध्यम से भी बता सकती है और पुलिस उस पर कारवाई करेगी इस प्रकार हम जिले को अपराध मुक्त कर पायेंगे। इस ब्लॉग को बनाने वाले पत्रकार मनीष राज ने बताया की ऐसा उन्होने विदेशो के पुलिस को देखा और उनके मन मे आया की क्यों न अपने जिले के पुलिस को भी नए तकनीक से जोर दिया जाये इस विचार को उन्होने एस पी के समक्ष रखा जिसे एस पी अमित लोढा ने मंजूरी दे दी। इस ब्लॉग साईट को आप begusaraipolice.blogspot.com पर लोंग ओन कर के देख सकते है आज इस मामले पर मनीष राज ने भी प्रेस को इसकी पुरी जानकारी दी

2 comments:

  1. संजीत भाई,मनीष भाई और आपकी टीम बधाई की पात्र है साथ ही सुपर साहब अमित लोढ़ा जी भी प्रशंसा के पात्र हैं ।
    जय जय भड़ास

    ReplyDelete
  2. संजीत भाई,
    मनीष भाई और तमाम सदस्यों को बधाई, इस बेहतरीन टीम वर्क से बेगुसराई पुलिस ने बिहार पोलिस के लिए एक रोल मोडल का कार्य किया है, उम्मीद की अन्य जिलावार भी देखा देखि करेंगे मगर हाँ उनको मनीष की कमी जरूर खलेगी .
    जय जय भड़ास

    ReplyDelete